ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में मिला सोने का अपार भंडार, कीमतों में आएगी रिकॉर्ड गिरावट शंका होने पर एक कंकाल के पास पहुंचे तो उसको देखकर होश उड़ गए। कंकाल के बीच से मिले रेडियो कॉलर से क्लियर हो गया कि ये बाघिन का ही शव है। आनन-फानन में पार्क प्रबंधन ने संजय टाइगर रिजर्व के संचालक और सीसीएफ रीवा सहित डीएफओ को सूचना दी। जानकारी के बाद वन विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच कर रहे है।
ये भी पढ़ें: जिस घर में ये तीन चीजें हों, उस घर में कभी नहीं हो सकता दरिद्रता का वास Patrika IMAGE CREDIT: Patrika ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैकिंग दल को बुधवार की शाम रेडियो कालर द्वारा मिल रहे सिग्नल के आधार पर टीम बाघ की लोकेशन सर्च कर रही थी। लेकिन बाघिन के गले में लगे रेडियो कॉलर की लोकेशन तो मिल रही थी पर बाघ नहीं दिख रहा। ट्रैकिंग दल सिग्नल के आधार पर घटनास्थल के नजदीक पहुंचा तो किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई। पास जाकर देखने पर बाघिन का कंकाल दिखा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव 15 दिन पुराना है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैकिंग दल को बुधवार की शाम रेडियो कालर द्वारा मिल रहे सिग्नल के आधार पर टीम बाघ की लोकेशन सर्च कर रही थी। लेकिन बाघिन के गले में लगे रेडियो कॉलर की लोकेशन तो मिल रही थी पर बाघ नहीं दिख रहा। ट्रैकिंग दल सिग्नल के आधार पर घटनास्थल के नजदीक पहुंचा तो किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई। पास जाकर देखने पर बाघिन का कंकाल दिखा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव 15 दिन पुराना है।
ये भी पढ़ें: ठुमका लगाते भाजपा विधायक और सांसद का वीडियो हुआ वायरल, नृत्य भी ऐसा कि बांध देंगे तारीफों की पुल कागजी कार्यवाही में जुटा विभाग
हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाघिन टी-20 की मौत कैसे हुई है। जबकि बाघिन के शव के नजदीक ही एक मवेशी का शव भी पडा है। फिलहाल विभाग कागजी कार्यवाही में जुटा हुआ है। मीडिया सहित आम लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। गुरुवार को वन विभाग के तमाम आला-अधिकारी मौके पर डटे हुए है। किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाघिन टी-20 की मौत कैसे हुई है। जबकि बाघिन के शव के नजदीक ही एक मवेशी का शव भी पडा है। फिलहाल विभाग कागजी कार्यवाही में जुटा हुआ है। मीडिया सहित आम लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। गुरुवार को वन विभाग के तमाम आला-अधिकारी मौके पर डटे हुए है। किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें: ये है मास्साब के आराम की पाठशाला, बच्चों को उठाया और चटाई दशा कर सो गया पन्ना टाइगर रिजर्व से आई थी बाघिन
बताया गया कि कुछ दिनों पहले पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघिन टी-20 को सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया था। लेकिन बाघिन टी-20 का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद पार्क प्रबंधन के दावों की पोल खुल गई है। सीसीएफ, पीसीसीएफ सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।
बताया गया कि कुछ दिनों पहले पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघिन टी-20 को सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया था। लेकिन बाघिन टी-20 का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद पार्क प्रबंधन के दावों की पोल खुल गई है। सीसीएफ, पीसीसीएफ सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।