सतना

बीजेपी विधायक के बगावती बोल- ‘जब काम आता है तभी सरकार को कोरोना याद आता है’

अपनी ही सरकार पर फूटा BJP विधायक का गुस्सा, बोले- सरकार घबराने लगी है…

सतनाMar 23, 2021 / 04:07 pm

Shailendra Sharma

,,

सतना. अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर प्रदेश में सुर्खियों में रहने वाले मैहर के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर अपने बगावती तेवरों के लिए सुर्खियों में हैं। अलग विंध्य की मांग को लेकर आंदोलन की राह पकड़े नारायण त्रिपाठी इस बार सारी हदें पार करते नजर आए हैं और उन्होंने साफ लफ्जों में कहा है कि हमारा विंध्य प्रदेश हमें नहीं देना न दें, लेकिन हम तुम्हारा भी खेल खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि यहां अब कोरोना की नाटक नौटंकी नहीं चलने वाली है।

ये भी पढ़ें- झूठी निकली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में युवती के साथ कथित यौन शोषण की शिकायत

अपनी ही सरकार पर बरसे, मंच से ललकारा
सतना जिले के रामस्थान में बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रदेश में काबिज बीजेपी की ही सरकार के खिलाफ जमकर बगावती तेवर दिखाए। विधायक नारायण त्रिपाठी ने मंच से कहा कि अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर 25 मार्च को मैहर में विशाल आयोजन होना है और इसी आयोजन के डर से सरकार घबरा गई है। आयोजन को रोकने के लिए लोगों को कोरोना का डर दिखाया जा रहा है। सतना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है, लेकिन सरकार जान ले कि कोरोना की नौटंकी अब नहीं चलने वाली है। नारायण त्रिपाठी ने आगे कहा कि हमारा विंध्य प्रदेश हमें नहीं देना न दें, लेकिन हम तुम्हारा भी खेल खत्म कर देंगे।

 

ये भी पढ़ें- उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- ‘शराब माफिया को मिलता है पॉलिटिकल सपोर्ट’

 

 

‘काम आते ही सरकार को याद आ जाता है कोरोना’
विधायक नारायण त्रिपाठी ने मंच से सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कब तक कोरोना का डर दिखाकर लोगों का खून चूसती रहेगी। जब भी कोई काम आता है तो सरकार को कोरोना याद आ जाता है। अब आयोजन के डर से सरकार को कोरोना याद आ गया है और कोरोना का डर दिखाकर आंदोलन को दबाना चाहती है लेकिन लोगों की आवाज अब नहीं दबाई जा सकती है।

 

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को चेताया, कहा- बंद हो उपेक्षा नहीं तो…

 

exgjwiavgamju9b.jpg

विधायक पहले भी दिखा चुके हैं बगावती तेवर
बता दें कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी इससे पहले भी कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखा चुके हैं। अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लगातार नारायण त्रिपाठी की ओर से उठाया जा रहा है जिसके कारण उन्हें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी तलब कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद त्रिपाठी के बागी तेवर जारी है। इतना ही नहीं कमलनाथ सरकार के दौरान विधायक नारायण त्रिपाठी विधानसभा में पार्टी लाइन से हटकर क्रॉस वोटिंग भी कर चुके हैं। अब नारायण त्रिपाठी ने 25 मार्च को अलग विंध्य प्रदेश की ही मांग को लेकर मैहर में एक बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं।

देखें वीडियो- सीएम ने कहा- कोरोना खतरनाक स्थिति में

Hindi News / Satna / बीजेपी विधायक के बगावती बोल- ‘जब काम आता है तभी सरकार को कोरोना याद आता है’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.