script40 साल से अधिक उम्र का नहीं होगा भाजपा मंडल अध्यक्ष | BJP mandal adhyaksh will not be older than 40 years | Patrika News
सतना

40 साल से अधिक उम्र का नहीं होगा भाजपा मंडल अध्यक्ष

सतना में भाजपा 9 को कराएगी मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन
संगठनात्मक चुनाव को लेकर भाजपा की बैठके में दी गई जानकारी

सतनाNov 06, 2019 / 01:13 am

Ramashankar Sharma

BJP mandal adhyaksh will not be older than 40 years

BJP mandal adhyaksh will not be older than 40 years

सतना. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में इस बार युवा चेहरे ही चुने जाएंगे। संगठनात्मक चुनावों को लेकर सतना पहुंचे जिले के निर्वाचन अधिकारी एवं भोपाल नरेला के विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि 9 नवंबर को पूरे जिले मे एक साथ मंडल अध्यक्षों का चुनाव कराया जाएगा। इसके लिये 35 से 40 वर्ष तक के कार्यकर्ताओं के नाम पैनल में आएंगे।
संगठनात्मक चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठके सम्पन्न हुई अमरपाटन, मैहर विधानसभा क्षेत्र की बैठक मैहर के सिंधी धर्मशाला मे हुई वही नागौद और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मण्डलो के कार्यकताओ की बैठक नागौद के सिंधी धर्मशाला मे सम्पन्न हुई जबकि सतना, रामपुर, चित्रकूट विधानसभ क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मण्डलो की बैठके पार्टी के जिला कार्यालय सतना मे जिले के निर्वाचन अधिकारी नरेला भोपाल के विधायक विश्वास सारंग मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी ने की, बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा के जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास सारंग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा आधारित दल है कार्यकर्ताओ की शक्ति के आधार पर कार्य करने वाले संगठन है उन्होने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक की यात्रा के लिए अनेक महापुरुषो ने काम किया है हम सिर्फ पद प्रतिष्ठा के लिए काम नही करते।
भाजपा की ताकत निष्ठावान कार्यकर्ता
स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पाटी सतना जिले मे सशक्त संगठन के रुप में जाना जाता है हमारे निष्ठामान कार्यकर्ताओ की ताकत के आधार पर जहा विधानसभा , लोकसभा के चुनावो मे अभूतपूर्व सफलता मिली है। बैठक मे जिले के सहनिर्वाचन प्रभारी कमलेश सुहाने ने कहा कि सतना जिले के सभी मण्डलो मे बूथ समितियो का गठन हो चुका है और उन्होने आगामी 9 नवम्बर को मण्डलो मे होने वाले निर्वाचन के लिए जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को जिन्हे बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
ये होंगे पर्यवेक्षक
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बिरसिंहपुर मण्डल में परवेक्षक के तौर पर कामता पाण्डेय एवं सीमा यादव होगे, जैतवारा मण्डल में आनन्द पयासी एवं किरण सेन, मझगवां मण्डल में योगेश ताम्रकार व हरीशकान्त त्रिपाठी, बरौधा मण्डल में महापौर ममता पाण्डेय तथा राजेन्द्र अग्रवाल, रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सोहावल मण्डल में यशोदा मिश्रा एवं विष्णु त्रिपाठी, कोठी मण्डल में कमलाकर चतुर्वेदी एवं श्रीकृष्ण मिश्रा, सिंहपुर मण्डल में बृजमोहन पाण्डेय तथा हरीश अग्रवाल, सेमरवारा मण्डल में सुरेन्द्र सिंह बघेल एवं विक्रमादित्य सिंह, सतना विधानसभा क्षेत्र के सतना पूर्वी मण्डल में विकाश सिंह परिहार एवं रामनुज गौतम, सतना पश्चिम मण्डल में प्रभाकर सिंह एवं कमलेश पाण्डेय, बाबूपुर मण्डल में पुष्पराज बागरी तथा मिथलेश तिवारी, नागौद विधानसभा क्षेत्र के नागौद मण्डल मे विधायक जुगुलकिशोर बागरी एवं विनीत पाण्डेय, जसो मण्डल में पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी एवं श्रीमती प्रतिमा बागरी, अटरा मण्डल में बाबूलाल सिंह एवं श्रीमती अंजना तिवारी, परसमनिया मण्डल मे चन्द्रकमल त्रिपाठी तथा सत्यभान पटेल, उचेहरा मण्डल मे पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार एवं संजय राय, मैहर विधानसभा क्षेत्र के मैहर नगर मण्डल में गगनेन्द्र प्रताप सिंह एवं श्रीचन्द्र दौलतानी, नादन मण्डल में विधायक रामखेलावन पटेल एवं दिनेश शुक्ला, बदेरा मण्डल मे अरुण द्विवेदी तथा राकेश ताम्रकार, अमदरा मण्डल मे मनसुख पटेल एवं सियाशरण कुशवाहा, अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के अमरपाटन मण्डल मे पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी एवं श्रीमती नीता सोनी, ताला मण्डल मे कैलाश गौतम तथा जान्हवी त्रिपाठी, रामनगर मण्डल में विधायक विक्रम सिंह विक्की एवं सनत गौतम, मर्यादपुर मण्डल मे जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह एवं अनुराग सिंह गुड्डा, रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के रामपुर बाघेलान मण्डल में नवनीत लटोरिया एवं ऋ षभ सिंह, मौहारी कटरा मण्डल मे विनोद तिवारी एवं सहजाद खान, सज्जनपुर मण्डल में सुभाष शर्मा डोली, कोटर मण्डल मे पं. रामदास मिश्रा एवं पूनम कुशवाहा के नामो की घोषणा की गई।
ये रहे मौजूद
बैठक को पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन सतना नगर पश्चिमी मण्डल के अध्यक्ष बालकृष्ण शुक्ला ने किया एवं आभार पूर्वी मण्डल अध्यक्ष सुनील सेनानी ने व्यक्त किया। बैठक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष अनिल जायसवाल, प्रहलाद कुशवाहा, शंकर दयाल त्रिपाठी, निर्मलजीत सिंह सलूजा, श्रीराम मिश्रा, अशोक गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह बिसेन, राजनारायण तिवारी, रुपनारायण पटेल, डा. दुर्गा निगम, रमाकान्त गौतम आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Satna / 40 साल से अधिक उम्र का नहीं होगा भाजपा मंडल अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो