जिले के रामनगर इलाके में रहने वाला एक शख्स अपने जीवित शरीर से ही उन अंगों को दान करना चाहता है, जिसके बिना या कम होने पर भी वो जीवित रह सकता है। इसके लिए शख्स ने रामनगर अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर जीवित अवस्था में अंगदान करने की अनुमति तक मांग ली है। ये भी बता दें कि एसडीएम से पत्र के जरिए अनुमति मंगने वाला दानवीर रामनगर तहसील कार्यालय में बतौर चौकीदार कार्यरत हैं। उनका नाम सरोज कुमार कोरी है।
यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert : जाते-जाते एमपी में तांडव मचाएगा मानसून, 24 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
पत्र में लिखी ये बात
हालांकि, सरोज कुमार कोरी की ओर से एसडीएम को लिखा पत्र अबतक SDM कार्यालय तक तो नहीं पहुंचा, पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरव होने लगा है। जानकारी के अनुसार, रामनगर तहसील कार्यालय में चौकीदार के रूप में सेवाएं दे रहे सरोज कुमार कोरी 55 वर्ष के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम पर पत्र लिखा गया है। पत्र में उन्होंने अपने दोनों हाथ, पैर, आंख, फेफड़ा और किडनी देने की इच्छा जताई है। ये भी कहा कि, ये ऐसे अंग हैं, जिनके दान के बाद भी वो जीवित रह सकते हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि, वो ये फैसला अच्छी तरह सोच समझकर अपने परिवार की सहमति से ले रहे हैं।पत्नी गांव की सरपंच
जीवित अवस्था में अपने अंगों का दान करने की इच्छा रखने वाले सरोज कुमार कोरी रामनगर के वार्ड नंबर-5 में रहते हैं। उनकी पत्नी पार्वती कोरी ग्राम पंचायत सोनाड़ी की सरपंच है। परिवार में 3 बेटे और 1 बेटी है। वो काफी समय से विभागीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी देना चाहते थे, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने ये पत्र सोशल मीडिया के जरिए एसडीएम को भेजा है। यह भी पढ़ें- डर्ट ट्रैक पर ऐसी बाइक रेसिंग अबतक नहीं देखी होगी आपने