
satna district hospital
सतना. राज्य शासन ने मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित उम्मीदवारों को चिकित्सा अधिकारी द्वितीय श्रेणी के पद पर कर्यभार ग्रहण करने से पूर्व दो वर्ष की परीवीक्षा अवधि पर नियुक्त किया है। 18 एेसे उम्मीदवार शामिल हैं जिन्हें सतना जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ किया गया है। इनमें मोहम्मद रिजवान खान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुनवारा, भूपेंद्र सिंह को बहेलिया भाठ, ओमप्रकाश आर्या को बाबुपुर, पूजा सिंह, आनंद सिंह और महमूद आलम को सिविल अस्पताल अमरपाटन, राकेश सिंह को सलेहा, रितु सिंह को अमदरा, ज्योति यादव को मुकुंदपुर, कृष्णकांत सोनी को सिंहपुर, कृष्णप्रताप सिंह को सिविल अस्पताल मैहर, सर्वेश सिंह को कोटर, रमाकांत सोनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुकुंदपुर, प्रशांत यादव को परसमनिया, राघवेंद्र सिंह को चूंदखुर्द, सतीश कुशवाहा को मर्यादपुर, राजबहोर पटेल को अमकु ई और दुष्यंत प्रकाश पटेल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौड़ पदस्थ किया गया है।
१3 केंद्रों में नहीं थे चिकित्सक
जिले के १3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चूंद, मुकुंदपुर, बड़वार, बूढ़ाबाउर, रौड़, सिंहपुर, उसरार, ताला, बाबूपुर, बदेरा, घुनवारा, सभागंज, बहेलिया भाठ में सालों से चिकित्सक नहीं थे। इस कारण क्षेत्रों के लोगों को परेशानी होती थी। चिकित्सकों की पदस्थापना के बाद पीडि़तों को असानी से उपचार मिल सकेगा।
जिला अस्पताल का भार होगा कम
चिकित्सकों की पदस्थापना के बाद ग्रामीण नीम-हकीमों के चंगुल में नहीं फंसेंगे। जिला अस्पताल को दिनोंदिन बढ़ते मरीजों के भार से मुक्ति मिलेगी। अभी ओपीडी में दो से ढाई हजार पीडि़त रोजाना पहुंचते हैं। इनमें सबसे ज्यादा पीडि़त ग्रामीण अंचल के होते हैं। पीएचीसी में चिकित्सकों की पदस्थापना के बाद जिला अस्पताल में पीडि़तों की भीड़ कम होगी। ग्रामीणों को गांव में ही बेहतर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा मिल पाएगी।
Published on:
05 Nov 2019 01:42 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
