scriptइस विधि से बुढ़ापे तक बाल रहेंगे काले और घने, मेहंदी में सिर्फ ये एक चीज मिलाकर लगा लें | Beautiful hair tips story: balo me mehndi lagane ke tarike | Patrika News
सतना

इस विधि से बुढ़ापे तक बाल रहेंगे काले और घने, मेहंदी में सिर्फ ये एक चीज मिलाकर लगा लें

– बदलती लाइफस्टाइल से हर आदमी बालों को लेकर परेशान- कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते है और सफेद होने लगते है

सतनाAug 10, 2019 / 06:47 pm

suresh mishra

Beautiful hair tips story: balo me mehndi lagane ke tarike

Beautiful hair tips story: balo me mehndi lagane ke tarike

सतना। बदलती लाइफस्टाइल, धूल-धुआं और डस्ट के कारण हर दूसरा इंसान आज कल बालों में मेहंदी लगाने लगा है। उसकी वजह कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते है और सफेद होने लगते है। लेकिन यंगस्टर्स इस समस्या को लेकर काफी सजग हो गया है। खूबसूरती को यदि पूरी तरह से बरकरार रखना है, तो बालों का ध्यान तो रखना ही होगा।
ब्यूटीशियन रितू शर्मा बताती है कि यदि आप भी अपने बालों की खूबसूरती बनाए रखना चाहते हैं तो जब भी अपने बालों में मेहंदी लगाएं तो उसमें कुछ चीजों को जरूर मिला लें। अगर आप ऐसा करती है तो एक हफ्ते आपके बाल घने और चमकदार हो जाएंगे।
ये एक चीज मिला लें
– जिस दिन आप मेंहदी लगाने जा रहे है तो उससे एक दिन पहले मेहंदी के पाउडर और बादाम के तेल की जरुरत होगी।
– इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर मेहंदी का पाउडर डाल कर मिलाना है। इसे हलकी आंच पर गैस पर रख कर चलाते रहना है।
– कुछ देर बाद इसमें बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाना है।
– तैयार मिश्रण को आंच से उतार कर ठंडा होने दें। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
– सूख जाने के बाद इसे अच्छी तरह धो लें। ऐसा चार सप्ताह तक करने आपके बाल मजबूत, घने और काले हो जाएंगे। इस उपाय का इस्तेमाल आपको सप्ताह में सिर्फ एक बार करना है।
सुंदर बालों के लिए अपनाएं ये टिप्स
– बालों को सुंदर बनाना है तो बालों में तिल का लगाएं। साथ ही, इसका सेवन बहुत लाभ पहुंचाता है। यदि आप अपने भोजन में तिल को शामिल कर लें तो आपके बाल लंबे समय तक काले और घने बने रहेंगे।
– जब भी आप अपना सिर धोएं तो शिकाकाई पाउडर या माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।
– बालों को धोने से पहले एक कप चाय का पानी उबालकर उसमें एक चम्मच नमक मिलाएं। इस मिश्रण को बाल धोने से एक घंटे पहले बालों में लगाएं। बाल काले होने लगेंगे।
– अदरक को पीसकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और अपने सिर पर लगाएं। इस उपाय को रोजाना अपनाने से सफेद बाल फिर से काले होने लगते हैं।

Hindi News / Satna / इस विधि से बुढ़ापे तक बाल रहेंगे काले और घने, मेहंदी में सिर्फ ये एक चीज मिलाकर लगा लें

ट्रेंडिंग वीडियो