रीवा संभाग आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र
सतना. भारत निर्वाचन आयोग स्वीप राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन पर आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्यूज प्रतियोगिता में सक्रियता से सहभागिता करते हुए इंस्टाग्राम पर लगातार पहले तीन दिन के विजेता और राज्य निर्वाचन की ओर से ट्विटर पर आयोजित दूसरे सत्ताह के विजेता व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेशित सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को प्रचारित और प्रसारित करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आशीष सिंह बघेल को भारत निर्वाचन आयोग सचिव एकेपाठक की ओर से प्रेषित शुभकामना पत्र व विभिन्न उपहार के साथ जिला कलेक्ट्रर की तरफ से रीवा संभाग आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत साकेत मालवीय, उपायुक्त दयाशंकर सिंह, जिला स्वीप नोडल अधिकारी सौरभ सिंह, परियोजना अधिकारी डॉ. गौरव शर्मा, आकांक्षा मरावी, श्यामकिशोर द्विवेदी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामबहोरी त्रिपाठी, महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ. क्रांति राजौरिया सहित समस्त स्वीप अधिकारियों ने उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ आशीर्वाद प्रदान किया।