सतना

एमपी को मिली बड़ी सौगात, रीवा के बाद इस जिले में एयरपोर्ट को मिली मंजूरी

Airport: सतना के लिए केंद्रीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान परिचालन का लाइसेंस जारी कर दिया है।

सतनाDec 24, 2024 / 10:47 am

Astha Awasthi

Airport

Airport: मध्यप्रदेश का सातवां एयरपोर्ट सतना में होगा। एक ही संभाग में यह दूसरा एयरपोर्ट होगा। इससे पहले रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए मंजूरी दे चुका है। हालांकि भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर में एयरपोर्ट बन चुके हैं। सतना के लिए केंद्रीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान परिचालन का लाइसेंस जारी कर दिया है।
उसके बाद सतना से 19 सीटर विमानों का परिचालन प्रारंभ हो सकेगा। हालांकि अभी सिक्योरिटी स्टाफ की पदस्थापना नहीं हो सकी है, जिससे विमान परिचालन कुछ समय के बाद शुरू होगा।

छह माह के लिए लाइसेंस

सतना हवाई अड्डे को फिलहाल 6 महीने के लिए डीजीसीए ने लाइसेंस दिया है। यह प्रोविजनल (अनंतिम) लाइसेंस 20 दिसंबर 2024 से 19 जून 2025 तक मान्य होगा।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


1200 मीटर का तैयार किया गया नया रनवे

द्वितीय विश्वयुद्ध के वक्त बनाए गए हवाई अड्डे डीजीसीए के मानकों के अनुसार हवाई पट्टी को नए सिरे से तैयार किया गया है। पुरानी हवाई पट्टी का रनवे 1850 मीटर था। नया रनवे 1200 मीटर का तैयार किया गया है। इसमें 60 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

Hindi News / Satna / एमपी को मिली बड़ी सौगात, रीवा के बाद इस जिले में एयरपोर्ट को मिली मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.