सतना

आठ साल बाद फिर राजेश गोयल को सतना मंडी की कमान

प्रभार पर चल मंडी को प्रतिनियुक्ति पर मिला नया सचिव

सतनाNov 22, 2019 / 01:29 am

Sukhendra Mishra

After eight years, Rajesh Goyal gets command of Satna Mandi

सतना. दो माह से प्रभार पर चल रही विंध्य की सबसे बड़ी सतना कृषि उपज मंडी में मंडी बोर्ड ने नए सचिव की नियुक्ति कर दी है। आठ वर्ष पूर्व सतना मंडी में सचिव के पद पर सेवा दे चुके राजेश गोयल को दूसरी बार मूल विभाग संसाधन अधीक्षक मप्र दुग्ध संघ उज्जैन से प्रतिनियुक्ति पर वापस लेते हुए सतना मंडी की कमान सौंपी गई है। गोयल इससे पहले 10 जुलाई 2010 से 07 जुलाई 2011 तक सतना मंडी में सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। दो माह से प्रभार पर चल रही मंडी में नए सचिव की नियुक्ति से मंडी की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद बंधी है।
दो माह से चल रही थी खींचतान
आलोक वर्मा का स्थानांतरण होने के बाद सतना मंडी में पदस्थापना के लिए कई सचिव जोर लगा रहे थे। लेकिन, मंडी की गिरती साख को बचाने के लिए तेज तर्रार अधिकारी की दरकार थी। मंडी सचिव को लेकर दो माह तक चली लंबी खींचतान के बाद अंतत: बोर्ड ने राजेश गोयल के नाम पर मुहर लगा दी। गोयल सोमवार को पदभार ग्रहण करंेगे।
बहुरंेगे किसानों के दिन
पत्रिका से चर्चा में मंडी सचिव राजेश गोयल ने कहा, मंडी की आय में वृद्धि और कृषक सुविधाएं बढ़ाना प्राथमिकता होगी। मंडी किसानों की है। यहां किसानों को अच्छी से अच्छी सुविधा मिले, इसके लिए हर संभव उपाय करूंगा।

Hindi News / Satna / आठ साल बाद फिर राजेश गोयल को सतना मंडी की कमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.