रइया गांव और आसपास के लोगों को भी भनक नहीं थी कि नदी किनारे एकांत खेत में अफीम की पैदावार की जा रही है। जब पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई का शोर आस पास इलाके में हुआ तो गांव वाले सुनकर दंग रह गए। बतौर ग्रामीण वे अफीम के पौधे पहचानते नहीं थे।
अफीम के खेत तक पहुंचने के बाद जब पुलिस दबे पांव खेती करने वालों तक पहुंची तो रइया निवासी सुरजीत सिंह और राजा सिंह पकड़ में आए। पूछताछ के बाद जब इन दोनों को थाना लाया गया तो पता चला कि एससीएसटी एक्ट के एक प्रकरण में राजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। यह पता चलते ही पुलिस ने राहत की सांस भरी।
दोपहर से ही अफीम के पौधे उखाडऩे में जुटी रही पुलिस को शाम हो चुकी थी। आधा एकड़ जमीन में 10 हजार से ज्यादा पौधे लगे होने की जानकारी सामने आई है। खेत के सभी पौधे उखाडऩे के बाद माल वाहक वाहन से रात के अंधेरे में थाने लाया गया। वहां जब्ती कार्रवाई और साक्षियों के बयान में पुलिस जुटी रही। अब आरोपियों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाने में आरोपियों के आने के बाद यह चर्चा तेज रही कि आरोपी ने पहले करीब एक दर्जन पौधे नदी किनारे खेत में लगाए थे। जब पैदावार अच्छी हुई तो उसने फसल का रकबा बढ़ा दिया। आधा एकड़ मे फसल लगाने के बाद कुछ महीनों पहले आरोपी करीब 20 लाख रुपए कीमत का अफीम बेच चुका है। हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से कतराती रही।