सतना

इस नगर निगम में तैनात हैं 600 मस्टर कर्मचारी ,कौन करता क्या है किसी को नहीं पता

नगर निगम में मस्टरकर्मी घोटाला

सतनाJul 09, 2019 / 01:25 am

Sukhendra Mishra

satna Municipal Corporation

सतना. शहर में एक भी पार्क एेसा नहीं, जहां लोग सुकून के दो पल गुजार सकें। इन उजड़े पार्कों की रखवाली एवं डिवाइडरों में लगे पौधों की सिंचाई के लिए निगम प्रशासन ने आधा सैकड़ा नियमित कर्मचारियों के साथ 25 मस्टर श्रमिक भी तैनात कर रखे हैं। यह बात और है कि पार्कों में तैनात 25 मस्टर श्रमिक किस पार्क में सेवा दे रहे हैं? इसकी जानकारी पार्क प्रभारी को भी नहीं। नगर निगम में मस्टर श्रमिकों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है। निगम के शाखा प्रभारी हर तीसरे माह निगम में तैनात 600 से अधिक मस्टर श्रमिकों की सेवावृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर एमआईसी को स्वीकृति के लिए भेज देते हैं। लेकिन, चार साल बीतने के बाद भी शाखा प्रभारी कौन सा मस्टर कर्मचारी कहां तैनात है? इसकी सूची उपलब्ध नहीं करा सके हैं। अब सोमवार को होने वाली मेयर इन कॉउंसिल की बैठक में रखे गए 30 एजेंडों में15 एजेंडे मस्टर श्रमिकों की सेवा वृद्धि हैं। इसमें विभिन्न शाखाओं मंे तैनात मस्टर कर्मचारियों की सेवा 89 दिन बढ़ाने की पहल की गई है। पर, कौन मस्टर कर्मचारी कहां तैनात है, इसकी कोई सूची एमआइसी को नहीं दी गई। इस मामले को लेकर एमआइसी सदस्य एवं निगम अधिकारियों के बीच हंगामा होने के आसार हंै।
परिषद को कर चुकेगुमराह
नगर निगम में तैनात मस्टर श्रमिकों को लेकर निगम के अधिकारी परिषद एवं एमआइसी के निशाने पर हंै। विगत दिवस आयोजित परिषद की बैठक में शाखा प्रमुखों द्वारा किस विभाग में कितने मस्टर कर्मचारी तैनात हैं इसकी सूची न उपलब्ध कराने पर परिषद में जमकर हंगामा हुआ था। परिषद अध्यक्ष की फटकार एवं पार्षद द्वारा बैठक स्थगित करने की मांग पर शाखा प्रभारियों ने आनन-फानन परिषद को मस्टर श्रमिकों की संख्या तो बता दी पर कौन से कर्मचारी कहां पर तैनात है, इसकी जानकारी बार-बार मांगने के बाद भी नहीं दे पाए।
अटक सकता है सेवावृद्धि का प्रस्ताव
एमआइसी सूत्रों ने बताया, महापौर सहित एमआइसी सदस्य मस्टर श्रमिकों की तैनाती पर सवाल उठाते हुए निगम में तैनात मस्टर श्रमिकों की कौन कहां पर सेवा दे रहा है, इसकी सूची शाखा प्रभारियों से तलब की है। यदि एमआइसी में निगम के शाखा प्रभारी मस्टर श्रमिकों की स्पष्ट जानकारी नहीं देंगे तो एमआइसी में उनकी सेवा वृद्धि का प्रस्ताव अटक सकता है।
जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा
नगर निगम में तैनात 50 फीसदी मस्टर श्रमिक कागज में सेवा देकर हर माह वेतन उठा रहे हैं। इनमें से कई मस्टर कर्मचारी एेसे हैं जिनकी वेतन तो निगम देता है पर वे सेवा अधिकारियों के घर या दूसरे शहरों में दे रहे हैं। यदि निगमायुक्त नगर निगम में तैनात मस्टर श्रमिकों का विभागवार भौतिक सत्यापन कराएं तो नगर निगम में मस्टर श्रमिकों के नाम पर हो रहा बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
किस शाखा में कितने कर्मचारी
शाखा मस्टर श्रमिक
स्वास्थ्य 425

अतिक्रमण 20
पार्क 25

संपत्तिकर 09
वाहन चालक 16

 

Hindi News / Satna / इस नगर निगम में तैनात हैं 600 मस्टर कर्मचारी ,कौन करता क्या है किसी को नहीं पता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.