वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा केस दर्ज किया है। मामला नागौद थाना इलाके का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी अशोक पांडे के मुताबिक, मंगलवार की शाम को बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे कुछ लोगों ने गायों के बड़े झुंड को सतना नदी में फेंका दिया था। हैरानी की बात ये रही कि आरोपियों ने इसके वीडियो भी बनाए।। इस पर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया और फिर मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- MP News : जान पर खेलकर शिक्षा ले रहे नौनिहाल, इंदिरा सागर का बैक वॉटर बढ़ा, बिगड़े हालात, Video उफनती नदी में गायों को धकेला
थाना प्रभारी ने बताया कि दर्जनों गोवंशों के साथ क्रूरता और बेरहमी से हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में की है। इन पर मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं। सभी की तलाश की जा रही है।