आपको बता दें कि, ये सनसनीखेज मामला जिले के अंतर्गत आने वाले नागौद थाना इलाके के उमरी गांव में घटा है, जहां पानी की आस में कुएं के पास गई प्यासी गाय अचानक कुएं में जा गिरी। गाय को रेस्क्यू कर बाहर लाने के लिए 3 ग्रामीण कुएं में उतरे। लेकिन, कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण दम घुटने से तीनों की कुएं में ही मौत हो गई। जब काफी देर वो कुएं से बाहर नहीं आए तो बाहर खड़े अन्य ग्रामीणों को उनकी चिंता हुई वो उन्हें निकालकर लाने के लिए 2 अन्य ग्रामीण कुएं में उतर गए। मगर अंदर गैस के रिसाव से उन्हें भी घुटन होने लगी, जिसके चलते वो तुरंत ही बाहर निकल आए। लेकिन बाहर निकलते ही बेहोश हो गए।
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar या Chandrababu Naidu बनेंगे PM! दोनों कांग्रेस के संपर्क में, पूर्व मंत्री का बड़ा दावा, Video
डॉक्टरों ने तीनों को किया मृत घोषित
इसी बीच नागौद पुलिस को सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद तुरंत ही नागौद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ये आभास कर लिया कि कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है, जिसके चलते ये हादसा हुआ है। इसके बाद उन्होंने रेस्क्यू दल को कुएं में उतारने के बजाए 220 चेन माउंटेन की मदद से चैन पुलिंग कर गाय के शव के साथ तीनों ग्रामीणों के शव बाहर निकाले और पुष्टि के लिए नागौद सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने परीक्षण कर तीनों को मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey: खुदाई में निकले खास बनावट के स्तंभों के 3 टुकड़े, अब हैदराबाद की टीम लेगी बड़ा फैसला