25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत कबीर नगर

Video: यूट्यूबर मालती चौहान का मौत से पहले का वीडियो, डराने वाला है पति का टॉर्चर

Youtuber Malti Chauhan: यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan)की मौत हो गई है। मालती ने मौत से कुछ घंटे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था। इसमें उन्होंने पति को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया था।

Google source verification

Malti Chauhan Death: यूपी के के संत कबीर नगर की फेमस यूट्यूबर मालती चौहान (Youtuber Malti Chauhan)का शव घर में फंदे से लटका मिला है। मौत से कुछ दिन पहले मालती ने अपने यूट्यूब चैनल “मालती चौहन फन” पर एक वीडियो अपलोड किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि उनका पति कैसे उन्हें टॉचर करता है।

वीडियो में मालती चौहान के वकील बता रहे हैं कि उनका पति विष्णु राज कैसे टार्चर करता है। उसके 20 साल की लड़की से अफेयर है। वह मालती को नशे की दवा देकर लड़की से संबंध बनाता है। उन्होंने कहा कि वह मालती के पति पर मुकदमा जरूर करेंगे। वहीं, मालती ने बताया कि उनके देवर ने खाने में दवाई मिलाते हुए पकड़ा था।

“मुझे घर में रहने से कोई नहीं रोक सकता”

इसके बाद मालती ने अपने चैनल पर एक और वीडियो अपलोड की है। मौत से कुछ घंटे पहले अपलोड वीडियो में उन्होंने बताया था कि मायके से ससुराल जा रही हैं। वहां पर पति मारे या काटे, मैं नहीं जानती। ससुराल वाला घर मैंने बनवाया है। मुझे वहां रहने से कोई नहीं रोक सकता। अगर मेरे साथ मारपीट या कुछ भी बुरा होता है तो उसके जिम्मेदार मेरे पति होंगे। मालती ने यह भी कहा कि यदि पति किसी और के साथ वीडियो बनाना चाहते हैं तो बनाएं. मैं अपना चैनल नहीं बंद करूंगी। उन्होंने फैंस से सपोर्ट करने के लिए कहा।

पिता बोले- बेटी की हुई है हत्या

मामला महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव का है। यहां बुधवार को मालती चौहान का शव फंदे पर लटकता मिला था। मालती के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की ससुराल में हत्या कर दी गई है। उन्होंने ससुरालवालों पर दहेज मांगने और हत्या का आरोप लगाया है।