scriptसंत कबीर नगर में मंच टूटा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन समेत चार घायल | Patrika News
संत कबीर नगर

संत कबीर नगर में मंच टूटा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन समेत चार घायल

कैबिनेट मंत्री के प्रोग्राम में मंच टूटा, मंत्री सहित चार लोग घायल।

संत कबीर नगरSep 10, 2017 / 08:47 pm

रफतउद्दीन फरीद

Ashutosh Tondon
1/5
आशुतोष टंडन संतकबीरनगर के प्रभारी मंत्री भी हैं। कार्यक्रम में मंत्री जी ने जैसे ही बोलना शुरू किया की तभी मुख्य मंच का स्‍टैण्‍ड अचानक गिर गया।
Ashtosh Tondon
2/5
संत कबीर नगर. किसानों को ऋणमाफी का चेक बांटने खलीलाबाद स्पोर्ट स्‍टेडियम पहुंचे। चिकित्‍सा-शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन का मंच अचानक भरभराकर गिर गया। इस घटना में मंत्री और संतकबीरनगर के सीडीओ सहित चार लोग घायल हो गये।
Ashutosh Tondon
3/5
जिस समय मंच गिरा उस वक्त मंत्री और जिले के कई अधिकारी व विधायक के साथ ही विजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे।
Ashutosh Tondon Stage Collapse
4/5
मंच गिरता देख सभी ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन तब तक स्‍टैण्‍ड गिर गया। गनीमत रही कि लोग लोहे के एंगल के चलते बच गए। घटना में प्रभारी मंत्री को भी हल्की चोट लगी। सीडीओ हाकिम सिंह, ईडीएम शिशिर श्रीवास्तव को भी चोट लग गई।
Jai Chaubey
5/5
सदर विधायक दिग्विजय नारायण उफ जय चौबे ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मंच तैयार करने में लापरवाही की बात कही। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वहां शॉर्ट सर्किट जैसी स्थिति बन गयी थी जो बिजली विभाग की लापरवाही है। बड़ा हादसा हो सकता था।

Hindi News / Photo Gallery / Sant Kabir Nagar / संत कबीर नगर में मंच टूटा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन समेत चार घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.