संत कबीर नगर

Santkabir nagar news : पांच हजार की रिश्वत लेते कानूनगो को विजलेंस ने दबोचा, गोरखपुर का है निवासी

संतकबीरनगर के मेंहदावल में तैनात कानूनगो चकबंदी अंगद कुमार को एंटीकरप्शन की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। कानूनगो चकबंदी ने एक व्यक्ति के खेत को दूसरी जगह करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर बखिरा थाने लाई और आगे की कारवाई की।

संत कबीर नगरAug 21, 2024 / 11:44 pm

anoop shukla

जिले में एंटी करप्शन विभाग ने कानूनगो अंगद कुमार को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी मेंहदावल तहसील के सहायक चकबंदी कार्यालय में तैनात में तैनात था। गिरफ्तारी के बाद उसको निलंबित कर दिया गया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक की तहरीर पर कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

तहसील गेट के सामने घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

मेंहदावल थाना क्षेत्र के पंचायत ददरा निवासी राजपाल पुत्र महेन्द्र कुमार ने कुछ जमीन के मामले को लेकर काफी दिनों से चकबंदी विभाग का चक्कर काट रहे थे। कानूनगो ने इसके लिए रुपए की मांग की थी। जिसको लेकर पीड़ित राजपाल ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। बुधवार को जैसे ही चकबंदी विभाग का कानूनगो अंगद कुमार मेंहदावल तहसील गेट के समीप पीड़ित से पांच हजार रुपए ले रहे थे तभी एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया।
आरोपी कानूनगो गोरखपुर के भगवानपुर थाना खजनी का निवासी है।एंटी करप्शन टीम ने आरोपी कानूनगो को रिश्वत लेते पकड़ने के बाद पूछताछ के लिए बखिरा थाने पर ले गई। जहां टीम के प्रभारी ने तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई कराई है। चकबंदी विभाग के कानूनगो की गिरफ्तारी के बाद मेंहदावल तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / Santkabir nagar news : पांच हजार की रिश्वत लेते कानूनगो को विजलेंस ने दबोचा, गोरखपुर का है निवासी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.