संत कबीर नगर

Santkabir Nagar News: अंदर चल रहा था यह घिनौना काम…कंडोम से भरे मिले डस्टबिन, पुलिस की कारवाई से मची रही अफरातफरी

जिले में स्थानीय लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सीओ अजीत चौहान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और महिला थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से इस स्पा सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवक और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।

संत कबीर नगरOct 26, 2024 / 11:09 pm

anoop shukla

खलीलाबाद शहर के नेदुला चौराहा और मड़या काली मंदिर के पास बृहस्पतिवार की शाम को तहसीलदार जनार्दन एवं सीओ अजीत चौहान की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने दो स्पा सेंटर पर छापा मारा। जहां पर 17 युवक, युवतियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर जांच पड़ताल एवं लिखा पढ़ी का कार्य शुरुकर दिया। टीम को मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।

स्पा सेंटर की आड़ में खुलेआम चल रहा है जिस्मफरोशी का धंधा

शहर के कई स्थानों पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलने की शिकायत पुलिस के पास पहुंच रही थी। जिसके बाद उच्चाधिकारियों की तरफ से मामले में धर पकड़ के लिए टीम का गठन किया गया। एसओजी प्रभारी सर्वेश कुमार राय, कोतवाल सतीश कुमार सिंह एवं एसओ महिला थाना सरोज शर्मा के साथ सीओ सिटी अजीत चौहान एवं तहसीलदार जनार्दन ने नेदुला व मड़या में शाम को एक साथ छापेमारी की।

छापेमारी कर पुलिस ने दबोचे कई जोड़े

जहां पर कई युवक व युवतियां टीम को अपत्तिजनक स्थिति में मिले। मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस टीम ने सभी को अपने हिरासत में लिया। उनको गाड़ियों में बैठाकर महिला थाना एवं अन्य स्थान पर ले जाया गया। जहां पर उनका डाटा एकत्र करने के साथ ही पूछताछ एवं अन्य कानूनी कार्रवाई शुरुकर दी, जिसमे सात युवक और 10 युवतिया बताई जा रही है।

SP संत कबीर नगर

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग घटना की जानकारी लेने लगे। पुलिस देर रात तक मामले में लिखा पढ़ी की कार्रवाई करती रही।एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि दो स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई है। जहां से कई लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / Santkabir Nagar News: अंदर चल रहा था यह घिनौना काम…कंडोम से भरे मिले डस्टबिन, पुलिस की कारवाई से मची रही अफरातफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.