संत कबीर नगर

Santkabir Nagar: नवरात्र का पर्व शुरू, पुलिस प्रशासन मुस्तैद…पांच थानों को मिली अतिरिक्त फोर्स

Santkabir Nagar news : जिले में नवरात्र का पर्व शुरू होते ही बाजारों में चहल पहल शुरू हो गई है। इसको लेकर पुलिस भी चौकन्नी है। SP संत कबीर नगर कानून व्यवस्था की ब्रीफिंग किए और जिले के पांच थानों में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात करने का निर्देश दिए।

संत कबीर नगरOct 03, 2024 / 09:31 am

anoop shukla

नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही बाजारों में उत्साह बढ़ गया है, इस त्योहारी माहौल में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले के सभी थानों में शांति कमेटी की बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। डीएम और एसपी ने जिलेवासियों से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखते हुए जिले के विभिन्न थानों को अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।

पांच थानों को मिली अतिरिक्त फोर्स

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने जानकारी दी कि कोतवाली खलीलाबाद, दुधारा, धनघटा, बखिरा और मेंहदावल थानों को स्थानीय पुलिस के साथ ही अतिरिक्त बल प्रदान किया गया है। तीन सेक्शन पीएसी, नौ क्यूआरटी और तीन फायर टेंडर की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके। इसके अलावा, 10 इंस्पेक्टर, 107 हेड कांस्टेबल और 38 महिला कांस्टेबल की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।कोतवाली खलीलाबाद को 3 निरीक्षक, 32 हेड कांस्टेबल, 10 महिला कांस्टेबल, डेढ़ सेक्शन पीएसी, एक फायर टेंडर।दुधारा थाना को 2 निरीक्षक, 3 एसआई, 12 हेड कांस्टेबल, 8 महिला कांस्टेबल।धनघटा थाना को1 निरीक्षक, 2 एसआई, 18 हेड कांस्टेबल, 4 महिला कांस्टेबल, 1 फायर टेंडर। मेहदावल थाना को 2 निरीक्षक, 2 एसआई, 21 हेड कांस्टेबल, 7 महिला कांस्टेबल, 1 फायर टेंडर।बखिरा थाना को 2 निरीक्षक, 3 एसआई, 26 हेड कांस्टेबल, 9 महिला कांस्टेबल, डेढ़ सेक्शन पीएसी।

SP संत कबीरनगर

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / Santkabir Nagar: नवरात्र का पर्व शुरू, पुलिस प्रशासन मुस्तैद…पांच थानों को मिली अतिरिक्त फोर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.