scriptचर्चित सपा नेता का हुआ भयानक एक्सीडेंट, ट्रक की टक्कर से उड़ गए गाड़ी के परखच्चे | Patrika News
संत कबीर नगर

चर्चित सपा नेता का हुआ भयानक एक्सीडेंट, ट्रक की टक्कर से उड़ गए गाड़ी के परखच्चे

समाजवादी पार्टी के जिला कोषा अध्यक्ष युवा नेता प्रदीप सिंह सहित दो लोग मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए…

संत कबीर नगरDec 18, 2017 / 01:02 pm

ज्योति मिनी

sp leader accident
1/3

जिससे सपा नेता प्रदीप सिंह की ईनोवा गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें बैठे प्रदीप सिंह और उनका चालक बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से बस्ती के हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

sp leader accident
2/3

फिलहाल सपा नेता प्रदीप सिंह और उनके चालक खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। जिस तरह से के दुर्घटना घटी और जिस तरह से सपा नेता की इनोवा गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई उसको देखकर यही लहता है कि, टक्कर बहुत तेज़ थी।

sp leader accident
3/3

लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे सपा नेता और उनके गाड़ी का चालक दोनों ही खतरे से बाहर हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Sant Kabir Nagar / चर्चित सपा नेता का हुआ भयानक एक्सीडेंट, ट्रक की टक्कर से उड़ गए गाड़ी के परखच्चे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.