यूपी के संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र में होटल कर्मचारी सऊद अंसारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व एक मासूम के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 31 मई के देर रात होटल में काम करने वाला कर्मचारी 6 वर्ष की मासूम को होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। परिजनों ने बताया था मासूम बच्ची अपने परिजनों के साथ अक्सर उस होटल में जाया करती थी। दुधारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हापार गांव के रहने वाले सऊद अंसारी पुत्र मंसूर अली के खिलाफ रेप, पास्को एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। रविवार को आरोपी युवक ने एक दुकान के पीछे गमछे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रेप, पास्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में वांछित था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार को जानकारी मिली कि दुधारा थाना क्षेत्र के एक दुकान के पीछे आरोपी ने गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर पंचायत नामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।