जमीन विवाद में हुई थी पति की हत्या
आपको बता दें कि पूरा मामला खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के महुई गांव का है, जहां एक माह पूर्व जमीनी विवाद में निजी स्कूल के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसी मामले को लेकर पत्नी सुमन यादव ने जिला प्रशासन से आरोपियों को भूमाफिया बताते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई व अवैध जमीनों को ध्वस्त एवं खाली कराने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की है।
पति के हत्यारे हैं भू माफिया और दबंग
उनका कहना है कि जिन आरोपियों ने मेरे पति का हत्या की है, वे लोग काफी दबंग व भूमाफिया व अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने दबंगई और सीनाजोरी के बल पर गांव की तमाम जमीनों पर अवैध कब्जा करके अपना मकान आदि बनवा लिया है, जिसके सम्बन्ध में 15 दिन पूर्व तहसीलदार खलीलाबाद के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंच कर पैमाइश किया, पैमाइश के उपरान्त उपरोक्त बोधनाथ यादव आदि का मकान गडही की जमीन व बंजर की जमीन में बना हुआ पाया गया, किन्तु उस जमीन को खाली कराने में तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।