संवाद सेतु

आज की शिक्षा हमें अपनी संस्कृति से दूर ले जा रही है : गुलाब कोठारी

– संवाद सेतु: पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने कानपुर में प्रबुद्धजनों से की चर्चा, आज रायबरेली में होगा संवाद सेतु कार्यक्रम

Dec 12, 2021 / 10:54 am

Sanjay Kumar Srivastava

आज की शिक्षा हमें अपनी संस्कृति से दूर ले जा रही है : गुलाब कोठारी

कानपुर. आज की शिक्षा का सबसे बड़ा अभिशाप यह है कि यह हमारे बच्चों को अपने समाज, अपनी संस्कृति और अपनी मिट्टी से दूर ले जा रही है। आज की शिक्षा सिर्फ पैसे कमाने तक सीमित रह गई है। यह बातें पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने शनिवार को कानपुर में कहीं। कोठारी, कानपुर में संवाद सेतु कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों से चर्चा कर रहे थे।
नई पीढ़ी को कैसे दोबारा हम अपनी संस्कृति और अपनी मिट्टी से जोड़ें इस पर चर्चा करते हुए गुलाब कोठारी ने कहा कि हमें समझना होगा कि नई पीढ़ी को हम कैसे तैयार कर रहे हैं और हम उसके लिए क्या छोड़कर जा रहे हैं। हमे आने वाली पीढ़ी को अपने परिवार और समाज से जोड़ना होगा जिसकी शुरुआत हमे अपने घर से ही करनी होगी।
आज की शिक्षा हमें अपनी संस्कृति से दूर ले जा रही है : गुलाब कोठारी
“हम जनता की आवाज बनकर खड़े हैं”

गुलाब कोठारी ने कहा कि हम जनता की आवाज बनकर सरकार के सामने खड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाचारों में अब पहले जैसी उत्सुकता नहीं रही है। पत्रिका समूह, सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करती है और सेतु ही बनकर रहना चाहती है। हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हमें तटस्थ भी रहना है, सरकार से संघर्ष भी करना है और जनता के मुद्दों के साथ खड़े भी रहना है।
Samvad Setu : जर्जर सड़कें और जगह-जगह गड्ढे बन रहे शहर की पहचान

संवाद सेतु कार्यक्रम में पत्रिका समूह के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन भी मौजूद रहे। रविवार को संवाद सेतु कार्यक्रम रायबरेली में होगा। वह सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
पुरातन संस्कृति को वर्तमान समय से जोड़ना जरूरी : कोठारी

Hindi News / Samvad Setu / आज की शिक्षा हमें अपनी संस्कृति से दूर ले जा रही है : गुलाब कोठारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.