कोठारी ने कहा कि आज का समय लेने पर आधारित होता जा रहा है। देने का भाव सिमटता जा रहा है। इसका एक बड़ा कारण मोबाइल भी है। मोबाइल हमें एकाकी जीवन की ओर ले जा रहा है। अगर परिवार के सदस्यों के बीच ही अकेले जी रहे हैं तो हम समाज के लिए जी ही नहीं रहे। इस दौर में मीडिया सेतु और सामाजिक शिक्षण का माध्यम होकर बड़ा योगदान दे सकता है। पत्रिका के अमृतम जलम, एक मुठ्ठी अनाज और हरयालो राजस्थान अभियानों के संदर्भ से कोठारी ने यह बताया कि इस तरह के कार्य मिट्टी के साथ जुड़ाव पैदा करते हैं। ऐसे सामाजिक सरोकार हमें बच्चों को सिखाने होंगे।
कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों ने प्रतापगढ़ के मुद्दों पर चर्चा की। पत्रिका समूह के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन ने समूह की विकास यात्रा की जानकारी दी। मंगलवार को प्रयागराज में संवाद सेतु का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों ने प्रतापगढ़ के मुद्दों पर चर्चा की। पत्रिका समूह के डिप्टी एडिटर भुवनेश जैन ने समूह की विकास यात्रा की जानकारी दी। मंगलवार को प्रयागराज में संवाद सेतु का आयोजन होगा।