सम्भल

फेसम होने की चाहत यूट्यूबर को पड़ी भारी…खानी पड़ी जेल की हवा, जानें पूरा मामला 

संभल पुलिस के सीओ अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेने के लिए यूट्यूबर ने धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया। युट्यूबर ने सीएम योगी और DGP के स्तर तक की बात कर दी। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

सम्भलDec 24, 2024 / 05:44 pm

Nishant Kumar

Anuj Choudhary

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इन्फ्लुएंसर्स आजकल किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाकर फेमस होने के चक्कर में एक यूट्यूबर को जेल की हवा खानी पड़ी। यूट्यूबर को संभल पुलिस से पंगा लेना महंगा पड़ गया। 

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, संभल के एक यूट्यूबर ने संभल सीओ अनुज चौधरी को फोन कर उनसे इंटरव्यू लेने की बात कही। अनुज चौधरी ने जब इंटरव्यू के लिए मना कर दिया तो उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार से बात कराने की बात कर दी। 

यूट्यूबर पर हुई कारर्यवाई 

यूट्यूबर की पहचान मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाने के ताहरपुर गांव के रहनेवाले मश्कूर रज़ा दादा के रूप में हुई है। मश्कूर एक ट्रांसपोर्टर है और साथ ही यूट्यब चैनल भी चलाता है। फ़ोन पर उसने संभल सीओ अनुज चौधरी के साथ बहस की जिसके बाद पुलिस ने पर शांतिभंग करने का चालान किया। 
यह भी पढ़ें

निकले थे लाउडस्पीकर उतारने, बिजली चोरी पकड़ी और इसी बीच मिला मंदिर, जानें संभल प्रशासन का ट्रिपल एक्शन

 

अनुज चौधरी ने क्या कहा ? 

संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि आरोपी युवक बार-बार फ़ोन कर परेशान कर रहा था। बाद में धमकाने लगा। इसी क्रम में शांतिभांग के अंदेशे में कार्यवाई की गई है। जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले धमकाने के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। 

Hindi News / Sambhal / फेसम होने की चाहत यूट्यूबर को पड़ी भारी…खानी पड़ी जेल की हवा, जानें पूरा मामला 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.