सम्भल

कौन हैं कल्कि महोत्सव के मंच पर डांस करने वाली PCS अफसर रितु रानी? 

संभल में ‘कल्कि महोत्सव’ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में कई कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं। इस कड़ी में एसडीएम रितु रानी रेणुका पवार के गानों पर झूमती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सम्भलOct 04, 2024 / 12:33 pm

Swati Tiwari


उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चल रहा ‘कल्कि महोत्सव’ आजकल खूब चर्चा में है। जिले में चल रहे संभल कल्कि महोत्सव में महिला SDM का मंच पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रितु रानी रेणुका पवार के गानों पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। काली साड़ी पहने एसडीएम का डांस जमकर वायरल हो रहा है।

कौन हैं पीसीएस रितु रानी? 

मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक के महाबलीपुर निवासी रितु रानी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 में 34वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया था। रितु ने गांव के ही प्राइमरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद आर्य कन्या स्कूल से इंटरमीडिएट और फिर यहीं महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की।
यह भी पढ़ें

हिंदी की समझ नहीं पाते बिंदी और बन गए डाक सेवक, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज, हैरान कर देगा ये मामला

ग्रेजुएशन के बाद की मैनेजमेंट की पढ़ाई

ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने देहरादून से मैनेजमेंट स्टडीज की पढ़ाई की। एमबीए के बाद कुछ साल तक जॉब करने के बाद मैंने सिविल सेवा की तैयारी का रास्ता चुना। इसी दौरान उन्होंने बी.एड के बाद यूपीटेट और सीटेट जैसी परीक्षा को भी क्वालीफाई किया। इसी दौरान एलएलबी की पढ़ाई भी शुरू की और एक साल तक पढ़ाई पूरी की। छोटे से गांव में पली-बढ़ी रितु ने अपना नाम रोशन किया। आज वह अपने माता-पिता की ही नहीं बल्कि समाज की होनहार बेटियों में शुमार हो गई है।

Hindi News / Sambhal / कौन हैं कल्कि महोत्सव के मंच पर डांस करने वाली PCS अफसर रितु रानी? 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.