थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव खेड़ा खास निवासी अंशुल रिश्तेदार समर के साथ बाइक से खेत पर जा रहे थे। खेड़ा खास व सराय सिकंदर के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और अंशुल का सिर कुचल गया। हादसे में अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक अंशुल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।