scriptसंभल में ट्रक ने बाइक सवार दो किशोरों को मारी टक्कर, सिर कुचलने से एक की मौत, दूसरा गंभीर | Truck hits two teenagers riding a bike in Sambhal | Patrika News
सम्भल

संभल में ट्रक ने बाइक सवार दो किशोरों को मारी टक्कर, सिर कुचलने से एक की मौत, दूसरा गंभीर

Sambhal News: संभल जिले के थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव खेड़ा खास निवासी अंशुल रिश्तेदार समर के साथ बाइक से खेत पर जा रहा था। सराय सिकंदर के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें अंशुल का सिर कुचल गया।

सम्भलDec 22, 2023 / 05:03 pm

Mohd Danish

truck-hits-two-teenagers-riding-a-bike-in-sambhal.jpg
Sambhal Accident News: थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो किशोरों को शुक्रवार सुबह ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें गांव खेड़ा खास निवासी दीपक राघव के बेटे अंशुल (16) की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा गांव का ही समर (10) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सिर कुचलने से किशोर की मौत
थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव खेड़ा खास निवासी अंशुल रिश्तेदार समर के साथ बाइक से खेत पर जा रहे थे। खेड़ा खास व सराय सिकंदर के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और अंशुल का सिर कुचल गया। हादसे में अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक अंशुल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें

किसान महासम्मेलन में कल मुरादाबाद आ रहे सीएम योगी, सुरक्षा में तीन हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

घायल किशोर समर को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के आरोपी चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। अभी पीड़ित परिवार की ओर से घटना की तहरीर नहीं दी गई है।

Hindi News / Sambhal / संभल में ट्रक ने बाइक सवार दो किशोरों को मारी टक्कर, सिर कुचलने से एक की मौत, दूसरा गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो