सांप्रदायिक घटनाओं में आई कमी पर सीएम का जोर
योगी आदित्यनाथ ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ी थीं। 2017 से पहले 815 सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 192 लोगों की मौत हुई थी। 2007 से 2011 के बीच भी ऐसी 616 घटनाएं दर्ज की गईं। लेकिन 2017 के बाद से इन घटनाओं में 97 से 99 प्रतिशत तक की कमी आई है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में कानून व्यवस्था में हुए सुधार और प्रशासनिक तत्परता का परिणाम है। यह भी पढ़ें
महाकुंभ के सभी शाही स्नानों के मुहुर्त, मकर संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि तक
भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में: सीएम योगी
संभल मस्जिद में मंदिर होने के दावे पर सीएम ने कहा, ‘सूर्य, चांद और सत्य को बहुत देर तक छिपा नहीं सकते। ये तो बाबरनामा में भी लिखा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है। भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा।’संभल में सर्वेक्षण और शांति व्यवस्था का जिक्र
मुख्यमंत्री ने 19 से 24 नवंबर तक चलाए गए सर्वेक्षण कार्य का जिक्र करते हुए कहा कि 21 नवंबर तक शांति बनी रही। लेकिन 23 नवंबर को जुमे की नमाज से पहले और बाद में भड़काऊ तकरीरों के कारण माहौल बिगड़ गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और न्यायिक आयोग का गठन करने का निर्णय लिया है ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। यह भी पढ़ें