15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में सिंथेटिक दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Sambhal News: यूपी के संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव करछली में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सिंथेटिक दूध बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Apr 22, 2025

Synthetic milk factory busted in Sambhal

संभल में सिंथेटिक दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़..

Synthetic milk factory busted in Sambhal: संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव करछली में मंगलवार सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी कर सिंथेटिक दूध बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में सूखा दूध, कस्टर्ड पाउडर और अन्य रसायन बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल नकली दूध तैयार करने में किया जा रहा था।

छापेमारी टीम में खाद्य निरीक्षक सुधीर कुमार और रामवीर सिंह के साथ थाना प्रभारी सत्यप्रकाश मौजूद रहे। जब टीम फैक्ट्री पहुंची, तो उस समय वहां मशीनें चालू अवस्था में थीं और सिंथेटिक दूध तैयार किया जा रहा था। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सभी सामग्री को जब्त कर लिया।

बिजली चोरी से चल रही थी फैक्ट्री

जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि फैक्ट्री में बिजली की चोरी करके मशीनें चलाई जा रही थीं। इस मामले की जानकारी तुरंत बिजली विभाग को भी दी गई है ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

सगे भाई चला रहे थे अवैध कारोबार

बताया जा रहा है कि यह अवैध फैक्ट्री गांव करछली के निवासी सगे भाई धर्मवीर और जगवीर द्वारा संचालित की जा रही थी। अधिकारियों ने दोनों से गहन पूछताछ की और फैक्ट्री की गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा यह सिंथेटिक दूध न केवल स्थानीय बाजार में बल्कि अन्य जनपदों में भी सप्लाई किया जा रहा था, जिससे आमजन के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा था। छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।