सम्भल

Sambhal News: संभल में खाद लेने के लिए मची भगदड़, आठ किसान घायल, एक बेहोश, मच गई अफरा-तफरी

Sambhal News: यूपी के संभल में मंडी समिति स्थित इफको किसान सेवा केंद्र पर मंगलवार को डीएपी खाद पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई l भगदड़ में आठ किसान घायल हो गए। जबकि एक बेहोश होने की सूचना है।

सम्भलNov 20, 2024 / 05:51 pm

Mohd Danish

Sambhal News: संभल में खाद लेने के लिए मची भगदड़..

Sambhal News Today: संभल में मंडी समिति के इफको केंद्र पर 20 दिन बाद खाद (डीएपी) पहुंचने पर बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुंचे और कतार लगाना शुरू कर दिया। सुबह 9 बजे केंद्र का गेट खुला तो खिड़की पर कतार लगाने को भगदड़ मच गई। जिसमें आगे खड़े किसान दब गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसमें आठ किसान घायल हुए और एक किसान बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें

अमरोहा में दिखाई दिया तेंदुआ, लोगों में दहशत, पकड़ने को लगाया गया पिंजरा

बाद में पुलिस को बुलाया गया और टोकन देकर डीएपी का वितरण किया गया। देर शाम तक सभी डीएपी कटटों का वितरण कर दिया गया था। डीएपी खाद की करीब 20 दिन से किल्लत थी। जबकि किसान के लिए इस समय गेहूं व सरसों के अलावा अन्य फसलों की बुबाई के लिए डीएपी की जरुरत पड़ रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल में खाद लेने के लिए मची भगदड़, आठ किसान घायल, एक बेहोश, मच गई अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.