एसएम कॉलेज में हुआ कार्यक्रम बुधवार को चंदौसी के एसएम कॉलेज में विचार गोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम आरएसएस के तत्वावधान में हुआ। इसमें मुख्य वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि वे किसी सरकार को बचाने के लिए नहीं लड़ रहे हैं। जो राष्ट्र का विरोध करेंगे, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। जो लोग पुलिस पर हथियार उठा रहे हैं। उनसे आतंकी जैसा बर्ताव करना चाहिए। दिल्ली में जो लोग जिन्ना, बुरहान और अफजल गुरु वाली आजादी की मांग कर रहे हैं, उनको अफजल गुरु के पास ही भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में कई औरंगजेब जिंदा हैं। पहले इनसे निपट लें।
अजान शुरू होते ही छा गया सन्नाटा वहीं, कार्यक्रम के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया, जिसने भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम स्थल के पास में मस्जिद है। शाम करीब सवा चार बजे मस्जिद के लाउड स्पीकर से अजान शुरू हुई। अजान की आवाज आते ही वक्ता चुप हो गए। पंडाल में भी सन्नाटा छा गया। अजान होने के बाद कार्यक्रम को दोबारा शुरू किया गया।