सम्भल

Sambhal Stepwell: संभल बावड़ी की खोदाई में नजर आया दूसरी मंजिल का गेट, पुलिस अलर्ट मोड पर

Sambhal Stepwell: यूपी के संभल में बावड़ी (Sambhal Stepwell) की खोदाई 10वें दिन भी जारी है। खोदाई में जहां कुएं की तलाश की गई तो वहीं गलियारों के बीच बावड़ी की दूसरी मंजिल का एक गेट दिखाई देने लगा है।

सम्भलDec 31, 2024 / 07:01 am

Mohd Danish

Sambhal Stepwell: संभल बावड़ी की खोदाई में नजर आया दूसरी मंजिल का गेट..

Sambhal Stepwell News: संभल जिले में लक्ष्मणगंज में बावड़ी (Sambhal Stepwell) की पूरी इमारत की तलाश में सोमवार को भी खोदाई का कार्य जारी रहा। खोदाई में जहां कुएं की तलाश की गई तो वहीं गलियारों के बीच बावड़ी की दूसरी मंजिल का एक गेट दिखाई देने लगा है। पुलिस और पीएसी का पहरा अब ओर भी सख्त हो गया है। पुलिस ने बाहरी लोगों के बावड़ी परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें

नए साल पर यूपी में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप, सर्दी दिखाएगी अपने कड़े तेवर

दूसरी मंजिल का गेट आया नजर

बता दें कि संभल में बावड़ी (Sambhal Stepwell) की खोदाई 10वें दिन भी जारी है। 10वें दिन सोमवार को नगर पालिका परिषद की सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह टीम के साथ बावड़ी स्थल पर पहुंचीं और मजदूरों की टीम बना कर खोदाई शुरू कराई। एक टीम कुएं की तलाश में खोदाई में जुट गई तो दूसरी टीम गलियारों से मिट्टी निकालने में लग गई। बावड़ी (Sambhal Stepwell) तीन मंजिल की बताई जा रही है। इसी बीच बावड़ी में दोनों गलियारों के बीच उतर रही सीढ़ी में 19 पैड़ी के बाद दूसरी मंजिल का गेट नजर आने लगा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / Sambhal Stepwell: संभल बावड़ी की खोदाई में नजर आया दूसरी मंजिल का गेट, पुलिस अलर्ट मोड पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.