scriptSchool Holiday: यूपी के इस जिले में 13 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिए आदेश, कही ये बात… | Schools will remain closed in district Sambhal of UP on September 13 | Patrika News
सम्भल

School Holiday: यूपी के इस जिले में 13 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिए आदेश, कही ये बात…

School Holiday 2024: यूपी के संभल में पिछले 40 घंटे से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के डीएम ने आदेश जारी किए हैं।

सम्भलSep 12, 2024 / 08:00 pm

Mohd Danish

Schools will remain closed in district Sambhal of UP on September 13

School Holiday News Today: संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 13 सितंबर को संभल के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रखने का आदेश जारी किया है।

School Holiday News Today: संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 13 सितंबर को संभल के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रखने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अत्यधिक वर्षा होने की दृष्टिगत संभल में संचालित समस्त बोर्ड (माध्यमिक शिक्षा परिषद), सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड, संस्कृत, मदरसा बोर्ड एवं बेसिक शिक्षा के कक्षा 1 से 12 तक की समस्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य स्थागित रहेगा। लेकिन प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षिका सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। शासन व विभाग की संचालित योजनाओं का यथावत क्रियान्वयन करेंगे।
यह भी पढ़ें

16 को मुरादाबाद आएंगे श्रीश्री रविशंकर, आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर 2 दिन शहर में रहेंगे, TMU समेत 3 जगह प्रोग्राम

स्कूल के बच्चे भीगते हुए आए थे नजर (School Holiday Sambhal)

बता दें कि डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। अगर लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। संभल में पिछले 40 घंटे से लगातार तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। 2 दिन की बरसात में स्कूल के बच्चे भीगते हुए जाते हुए नजर आए थे। आम जनमानस को भी सड़कों पर बारिश के चलते हो रहे जलभराव के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

Hindi News/ Sambhal / School Holiday: यूपी के इस जिले में 13 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिए आदेश, कही ये बात…

ट्रेंडिंग वीडियो