‘हमदर्दी है तो 5 लाख क्यों 5 करोड़ दीजिए’
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पहले दंगे भड़काएंगे, फिर हत्याएं करवाएंगे, और आखिर में 5 लाख के मुआवजे का दिखावा करेंगे। सपा की राजनीति वही “सांप भी मरे, लाठी भी न टूटे” और सपा बगुला भगत बनी हुई है। अगर सच्ची हमदर्दी है, तो 5 लाख क्यों, 5 करोड़ दीजिए अखिलेश जी! लेकिन ये मुआवजा नहीं, मुस्लिम वोटों की मंडी में नई बोली लगाने और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का नया खेल है। संबल सहित यूपी में अब सिर्फ कमल ही कमल खिलेगा, दंगाई सियासत खत्म होगी।” यह भी पढ़ें