सम्भल

Sambhal Violence: ‘5 लाख क्यों, 5 करोड़…’, मुआवजे को लेकर केशव प्रसाद का तंज

Sambhal Violence: संभल हिंसा में मारे गए मृतकों को मुआवजा देने पर केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर हमदर्दी है तो 5 लाख नहीं 5 करोड़ दीजिए।

सम्भलDec 01, 2024 / 03:57 pm

Sanjana Singh

Keshav Prasad Maurya

Sambhal Violence: संभल हिंसा के मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने पर सियासत गरमा गई है। एक तरफ समाजवादी पार्टी ने मुआवजे का एलान कर सरकार पर बड़े मुआवजे के लिए दबाव बनाने की कोशिश में लगी है। वहीं, भाजपा के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुआवजे को लेकर सपा पर हमला बोला है।

‘हमदर्दी है तो 5 लाख क्यों 5 करोड़ दीजिए’

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पहले दंगे भड़काएंगे, फिर हत्याएं करवाएंगे, और आखिर में 5 लाख के मुआवजे का दिखावा करेंगे। सपा की राजनीति वही “सांप भी मरे, लाठी भी न टूटे” और सपा बगुला भगत बनी हुई है। अगर सच्ची हमदर्दी है, तो 5 लाख क्यों, 5 करोड़ दीजिए अखिलेश जी! लेकिन ये मुआवजा नहीं, मुस्लिम वोटों की मंडी में नई बोली लगाने और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का नया खेल है। संबल सहित यूपी में अब सिर्फ कमल ही कमल खिलेगा, दंगाई सियासत खत्म होगी।”
यह भी पढ़ें

संभल हिंसा पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट, PM मोदी के हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे पर उठाया सवाल

सपा ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की

संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा“सम्भल में हमारे जिन 5 बेकसूर लोगों की जान गई है। उनके परिवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के द्वारा पार्टी से 5 -5 लाख रुपए देने की घोषणा की है और सरकार से मांग करते हैं 1-1 करोड़ रुपए मुआवजा दे।”

#sambhalviolence में अब तक

Sambhal Violence: ‘5 लाख क्यों, 5 करोड़…’, मुआवजे को लेकर केशव प्रसाद का तंज

ये सरकार तो बेईमान है…संभल हिंसा पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव और अवधेश प्रसाद सिंह ने सरकार पर बोला हमला 

Sambhal Jama Masjid Case: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और ब्रजेश पाठक ने दिया बयान, कहा-दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई 

Sambhal Jama Masjid Case: न्यायिक आयोग के दो सदस्यों ने की घटनास्थल की जांच, मुरादाबाद डिविजनल कमिश्नर ने क्या कहा 

Sambhal Jama Masjid Case: न्यायिक आयोग के सदस्य यूपी के पूर्व डीजीपी ने कहा अभी दो महीने तक चलेगी जांच 

संभल हिंसा पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट, PM मोदी के हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे पर उठाया सवाल

Sambhal Jama Masjid Case: संभल हिंसा की जांच करने पहुंचा न्यायिक आयोग, जामा मस्जिद के अंदर गई कमीशन 

मस्जिदें छीन रहे हैं हमारी…हम भी कुर्बान हो जाएंगे अपनी मस्जिद के नाम पर…रोते-रोते बेहोश हो गया बिलाल का भाई 

Sambhal Jama Masjid Case: हिंसा के जांच के लिए संभल पंहुचा न्यायिक कमीशन, जानेंगे घटना की मुख्य वजह   

सपा के संभल दौरे पर केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान, कहा-घटना की मुख्य अपराधी समाजवादी पार्टी 

Hindi News / Sambhal / Sambhal Violence: ‘5 लाख क्यों, 5 करोड़…’, मुआवजे को लेकर केशव प्रसाद का तंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.