scriptSambhal News: संभल SP ने लोगों को दी सख्त चेतावनी, बिजली चोरी करने पर कही ये बड़ी बात | Sambhal SP gave strict warning to the people | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: संभल SP ने लोगों को दी सख्त चेतावनी, बिजली चोरी करने पर कही ये बड़ी बात

Sambhal News: यूपी के संभल SP ने बिजली चोरी करने पर लोगों को सख्त चेतावनी दी है। SP ने कहा है कि बिजली चोरी बंद करे और मीटर लगवाए, वरना कानूनी करवाई की जाएगी।

सम्भलDec 13, 2024 / 02:53 pm

Mohd Danish

Sambhal SP gave strict warning to the people

Sambhal News: संभल SP ने लोगों को दी सख्त चेतावनी..

Sambhal News In Hindi: संभल में बिजली चोरी के मामलों पर SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों का न वीजा बनेगा और न नौकरी मिलेगी। SP ने सभी से मीटर लगवाकर समय पर बिल चुकाने और शांति बनाए रखने की अपील की।
यह भी पढ़ें

महिला के हत्यारे को पुलिस ने 24 घंटे में किया अरेस्ट, घर में घुसकर की थी महिला की हत्या

संभल SP की सख्त चेतावनी

बता दें कि जिले में बिजली चोरी पर पुलिस और प्रशासन सख्त है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ला दीपा सराय में सर्च अभियान के दौरान SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि बिजली ऑफिसर्स से बदसलूकी करने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी से मीटर लगवाकर समय पर बिल चुकाने और शांति बनाए रखने की अपील की।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल SP ने लोगों को दी सख्त चेतावनी, बिजली चोरी करने पर कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो