सम्भल

शफीकुर्रहमान बर्क ने किया AMU के छात्रों का बचाव, बोले- बीजेपी की आंखों में 24 घंटे खटकता है..

Sambhal: शफीकुर्रहमान बर्क ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंस द्वारा फिलिस्तीन का बैनर लेकर नारेबाजी पर कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी है। इसलिए बीजेपी की आंखों में 24 घंटे खटकता है।

सम्भलOct 13, 2023 / 08:17 am

Mohd Danish

AMU Students News: यूनिवर्सिटी से छात्रों द्वारा भारत की विदेश नीति के विरुद्ध नारेबाजी और विरोध की चिंगारी के सवाल पर सांसद बर्क बीजेपी पर हमलावर हो गए। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर कोई ना कोई आरोप लगाए जाते रहते है।
संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रों द्वारा भारत सरकार की विदेश नीति के विरुद्ध क्रिश्चियन के समर्थन में की गई नारेबाजी को नजर अंदाज किया, उन्होंने कहा की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी क्या फिलिस्तीन में जंग लड़ने जा रहा है। यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा कुछ कहा गया होगा, उन्हें उसकी जानकारी नहीं है। बर्क ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की टक्कर का कोई यूनिवर्सिटी नहीं है और वह अपने मुल्क के साथ है। मुल्क के भीतर भड़काने वाली बातें बिल्कुल ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस प्रदेश सचिव बोले- सभी विधानसभा के 10 गांवों में करेंगे दलित चौपाल, जरूरतों पर होगी चर्चा

शफीकुर्रहमान बर्क के AMU के छात्रों का बचाव करने से पहले सपा के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने भी मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि ना जाने क्यों इजरायल की गोदी में बैठ गए हैं। जबकि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई फिलिस्तीन के समर्थन में हमेशा खड़े थे।

Hindi News / Sambhal / शफीकुर्रहमान बर्क ने किया AMU के छात्रों का बचाव, बोले- बीजेपी की आंखों में 24 घंटे खटकता है..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.