सम्भल

हरियाणवी सिंगर के गाने पर संभल की SDM ने जमकर किया डांस, देखें VIDEO – Sambhal SDM Dance

Sambhal SDM Dance: यूपी के संभल जिले के स्थापना दिवस पर ‘संभल कल्कि महोत्सव’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में तमाम कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में हरियाणवी सिंगर के गानों पर एसडीएम ने डांस किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

सम्भलOct 03, 2024 / 07:50 am

Mohd Danish

Sambhal SDM Dance: हरियाणवी सिंगर के गाने पर संभल की SDM ने जमकर किया डांस।

Sambhal SDM Dance Viral VIDEO: जिले में चल रहे संभल कल्कि महोत्सव में महिला SDM का मंच पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के गानों पर चंदौसी SDM ने मंच पर बच्चों और अन्य कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं।

वीडियो देखें

बता दें कि 28 सितंबर 2011 को संभल जिले की स्थापना हुई थी। स्थापना के 13 साल बाद पहली बार जिले में DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया के प्रयासों से जिले की स्थापना का कार्यक्रम भव्य रूप से शुरू कराया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू कराया गया है, जो 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम को संभल कल्कि महोत्सव नाम दिया गया है। इस महोत्सव में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं, संध्या के समय सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / हरियाणवी सिंगर के गाने पर संभल की SDM ने जमकर किया डांस, देखें VIDEO – Sambhal SDM Dance

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.