यह है घटना बुधवार शाम को चंदौसी कोर्ट से लौटते वक्त तीन बंदियों शकील, कमल और धर्मपाल ने दो सिपाहियों की आंखों में मिर्ची पाउडर झाेंक दिया था। इसके बाद तीनों बंदी सिपाहियों पर तमंचों से फायरिंग कर भाग गए थे। बदमाश सिपाही की रायफल भी अपने साथ ले गए थे। इस घटना में दो सिपाही जपाल और हरेंद्र की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें
Sambhal: 24 बंदी और पांच पुलिसकर्मी, जानिए 10 मिनट में कैदी वैन से कैसे फरार हुए तीन बदमाश
यह भी पढ़ें
21 मामले दर्ज थे तीनों फरार बदमाशों पर, 20 जुलाई को आना था फैसला
यह कहा लोगों ने पुलिसकर्मियों द्वारा अपने साथियों के शवों के साथ किए गए ऐसे सलूक के बाद कुछ लोगों ने उन पर निशाना साधा है। ट्विटर पर एडवोकेट Ziaur Rahman ने अपने अकाउंट @ZiaurRahmanVD पर ट्वीट किया, #Yogi सरकार में हालात ये हैं कि #Sambhal में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सिपाहियों के लिए @Uppolice को एम्बुलेंस तक नहीं मिली। मानवता को शर्मशार करते हुए टेम्पो में शव ले जाये गए। @dgpup और @CMOfficeUP तस्वीर ने झझकोर कर रख दिया है। आखिर इस बेकद्री का जिम्मेदार कौन? वहीं, back bencher ने अपने ट्वटिर अकाउंट @tomar1875ankur पर लिखा, कितने बदनसीब होते हैं पुलिसवाले, जिंदा रहते हुए तो इज्जत नसीब नहीं होती, मरने के बाद भी एक एंबुलेंस नसीब नहीं हुई।
यह भी पढ़ें
Sambhal में दो पुलिसवालों की हत्या के बाद Ghaziabad Police ने मार गिराया एक लाख का इनामी डकैत- देखें वीडियो
सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया यह ट्वीट समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने संभल वाली घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, यूपी के संभल और सोनभद्र में हुई घटना प्रदेश में अपराध के तांडव की गवाही दे रही है।