संभल। उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में सपा (Samajwadi Party) नेताओं को बिजली और सड़क के गड्ढों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करना भारी पड़ गया। पुलिस ने सपाइयों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है। सदर कोतवाली प्रभारी ने सपा जिलाअध्यक्ष फिरोज खान और उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गश्त पर थी पुलिस टीम एफआईआर (FIR) सदर कोतवाली में 6 फरवरी यानी गुरुवार की शाम को दर्ज हुई है। एफआईआर के अनुसार, 6 फरवरी को थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस टीम के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रहे थे। मुरादाबाद (Moradabad) रोड पर नई तहसील के सामने उनको नारों की आवाजें सुनाई दीं। अंदर सपा जिलायक्ष फिरोज खान अपने 40-50 समर्थकों के साथ एडीएम कार्यालय के सामने बिजली और सड़क के गड्ढों को नेकर नारेबाजी कर रहे थे। उनके हाथ में सपा का झंडा भी था।
धारा-144 लगे होने की जानकारी दी पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शन के लिए उन्होंने कोई अनुमति नहीं ली थी। इस पर थाना प्रभारी ने थाने में पुलिस बल भेजने को कहा। आदेश मिलते ही थाने से अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहंच गए। वहां पर सपा नेता और उनके समर्थकों को धारा-144 (Section-144) लगे होने की जानकारी दी गई। आरोप है कि इसके बाद भी सपा नेता नारेबाजी करते रहते। इस दौरान उन पर थाना प्रभारी से अभद्रता करने का भी आरोप है। इसको लेकर थाना प्रभारी ने संभल कोतवाली में सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान समेत 40-50 समर्थकों पर केस दर्ज कराया है।
Hindi News / Sambhal / सपा जिलाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ बिजली व गड्ढों के लिए किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया केस दर्ज