सम्भल

Sambhal News : किसान के मौत की गुत्थी सुलझी, बेटों ने ही की थी पिता की हत्या…सामने आया चौंकाने वाला सच

संभल पुलिस ने बुजुर्ग के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हत्यारोपी वृद्ध के दो बेटे ही हैं , उन दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया है।

सम्भलOct 25, 2024 / 11:19 pm

anoop shukla

जिले के करिया खेड़ा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। दो बेटों ने अपने पिता रंजीत की हत्या कर दी। घटना तब हुई जब रंजीत ट्यूबवेल पर सो रहे थे। बेटों ने गोली मारकर उनकी हत्या की। पुलिस ने दोनों बेटों मनोज और राजू को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किया है।पुलिस की पूछताछ में, बेटों ने बताया कि उनके पिता का व्यवहार सही नहीं था। वे महिलाओं पर बुरी नजर रखते थे और कुछ महिलाओं के साथ उनके अवैध संबंध थे। बेटों का कहना था कि उनके पिता की बुरी नजर उनकी पत्नियों पर भी थी। इसके अलावा, रंजीत शराब पीने और जुआ खेलने का भी आदी था। इन वजहों से, परिवार में काफी झगड़े होते थे और उनकी बदनामी हो रही थी।

एक बेटे ने तमंचा लोड किया, दूसरे ने पिता को मारी गोली

पुलिस ने बताया कि घटना से 15 दिन पहले दोनों बेटों ने अपने पिता की हत्या की योजना बनाई थी। एक रात जब रंजीत ट्यूबवेल पर सोने गया, तो मनोज ने तमंचा लोड करके राजू को दिया और राजू ने पिता को गोली मार दी। शुरुआत में उन्होंने बताया कि उनके पिता की मौत सांप के काटने से हुई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की वजह से हत्या की पुष्टि हुई।पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने किया। उनके साथ एएसपी अनुकृति शर्मा और सीओ डॉ. प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News : किसान के मौत की गुत्थी सुलझी, बेटों ने ही की थी पिता की हत्या…सामने आया चौंकाने वाला सच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.