सम्भल

मुझे गोली मत मारना साहब!…गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी ने पोस्टर लगाकर किया सरेंडर

Sambhal News: “साहब मुझे गोली मत मारना गैंगेस्टर का अपराधी हूं”, का पोस्टर लेकर आरोपी ने थाने में सरेंडर किया।

सम्भलApr 26, 2023 / 03:31 pm

Shivam Shukla

Sambhal News

Sambhal News: उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने माफिया और बदमाशों के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में संभल जिले में दबिश से घबराकर एक गैंगेस्टर एक्ट का आरोपी ने पोस्टर लगाकर थाने में सरेंडर किया है। पुलिस काफी दिनों से आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। इस दौरान आरोपी ने एक पोस्टर पर “साहब मुझे गोली मत मारो मै गैंगेस्टर का अपराधी हूं” लिखकर आत्मसमर्पण किया है।
दरअसल,मंगलवार सुबह संभल के हयातनगर थाने में एक शख्स हाथ में लिए एक पोस्टर के साथ थाने में घुस आया। इस पोस्टर में लिखा था “साहब मुझे गोली मत मारना, मैं गैंगस्टर का अपराधी हूं।” मुझे गिरफ्तार कर लो। पोस्टर देख पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताई ये बात
थाना इंचार्ज करम सिंह पाल ने पूछताछ की तो इस व्यक्ति ने अपना नाम जाबुल निवासी गांव हैबतपुर बताया। नाम सुनते ही पुलिस सारा माजरा समझ गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जाबुल गोकशी व गैंगस्टर के मामले में वांछित था। पुलिस कई बार उसके घर दबिश, लेकिन गिरफ्तार नहीं हो सका। मंगलवार को जाबुल ने खुद ही थाने में आकर सरेंडर कर दिया।

यह भी पढ़ें

औरैया में असलहों के साथ युवाओं का वीडियो वायरल, आचार संहिता की उड़ाई जमकर धज्जियां




Hindi News / Sambhal / मुझे गोली मत मारना साहब!…गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी ने पोस्टर लगाकर किया सरेंडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.