दरअसल,मंगलवार सुबह संभल के हयातनगर थाने में एक शख्स हाथ में लिए एक पोस्टर के साथ थाने में घुस आया। इस पोस्टर में लिखा था “साहब मुझे गोली मत मारना, मैं गैंगस्टर का अपराधी हूं।” मुझे गिरफ्तार कर लो। पोस्टर देख पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताई ये बात
थाना इंचार्ज करम सिंह पाल ने पूछताछ की तो इस व्यक्ति ने अपना नाम जाबुल निवासी गांव हैबतपुर बताया। नाम सुनते ही पुलिस सारा माजरा समझ गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जाबुल गोकशी व गैंगस्टर के मामले में वांछित था। पुलिस कई बार उसके घर दबिश, लेकिन गिरफ्तार नहीं हो सका। मंगलवार को जाबुल ने खुद ही थाने में आकर सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने बताई ये बात
थाना इंचार्ज करम सिंह पाल ने पूछताछ की तो इस व्यक्ति ने अपना नाम जाबुल निवासी गांव हैबतपुर बताया। नाम सुनते ही पुलिस सारा माजरा समझ गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जाबुल गोकशी व गैंगस्टर के मामले में वांछित था। पुलिस कई बार उसके घर दबिश, लेकिन गिरफ्तार नहीं हो सका। मंगलवार को जाबुल ने खुद ही थाने में आकर सरेंडर कर दिया।
यह भी पढ़ें