सम्भल

Sambhal News: नेजा मेले पर रोक से बढ़ा विवाद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Sambhal News: संभल जिले में प्रशासन और पुलिस ने वार्षिक ‘नेजा मेले’ के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया। आइए जानते हैं, आखिर प्रशासन ने इस मेले पर रोक क्यों लगाई…

less than 1 minute read
Mar 18, 2025

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नेजा मेला को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्रशासन ने इस आयोजन पर रोक लगा दी, जिससे राजनीतिक और सामाजिक तौर पर विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को जब मेले के आयोजन के लिए ढाल गाड़े जाने की तैयारी थी, पुलिस ने स्थान को सीमेंट से ढक दिया और पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। हालांकि, फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, और पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है ताकि शांति बनी रहे।

प्रशासन ने मेले की अनुमति क्यों नहीं दी?

स्थानीय प्रशासन ने ऐतिहासिक और धार्मिक कारणों से इस मेले की अनुमति देने से इनकार कर दिया। प्रशासन का मानना है कि इस आयोजन से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है, और कुछ समुदायों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया ‘परंपरा गलत’

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने कहा कि नेजा मेले की परंपरा सही नहीं थी और ऐसे आयोजनों से विकास बाधित होता है। उन्होंने बताया कि यह मेला सलार गाजी के नाम पर मनाया जाता था, जो महमूद गजनवी का भांजा था। प्रशासन के अनुसार, सलार गाजी लूटमार और हत्याओं के उद्देश्य से भारत आया था, इसलिए उसकी याद में कोई आयोजन उचित नहीं है।

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, अफवाहों पर कार्रवाई

पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी को भी गैर जरूरी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोर्स: IANS

Also Read
View All

अगली खबर