सम्भल

Sambhal News : SP संभल की बड़ी कारवाई…पांच थाना प्रभारी भेजे गए लाइन, 15 के कार्यक्षेत्र बदले

पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आधी रात को पुलिस महकमे में तबादला एक्सप्रेस चलाई। एसपी ने तबादला लिस्ट जारी करते हुए 12 इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

सम्भलOct 09, 2024 / 02:00 pm

anoop shukla

जिले में अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण नहीं रख पाने वाले पांच थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है, इसके अलावा 15 लोगों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया गया है।पुलिस लाइन से दो निरीक्षकों को थाने की कमान सौंपी है। एसपी के रीडर को थाना प्रभारी के साथ-साथ अब चंदौसी में महिला निरीक्षक को कमान सौंपी है। इसके अलावा लंबे समय से सवालों के घेरे में आए चंदौसी के भी प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर गया है।

SP ने इन थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के द्वारा किए गए स्थानांतरण के अंतर्गत बहजोई के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार को अब असमोली की कमान सौंपी गई है। वहीं, विनोद कुमार मिश्रा को हजरतनगर गढ़ी से बहजोई का थाना प्रभारी बनाया है।साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार को बनियाठेर ओमप्रकाश गौतम को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक गुन्नौर, सुनील कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना जुनावई बनाया है तो वहीं, वाचक पुलिस अधीक्षक बाबूराम गौतम को प्रभारी निरीक्षक धनारी बनाया जबकि यहां कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह अपराध निरीक्षक के रूप में कार्य करेंगे।हरीश कुमार को असमोली से प्रभारी निरीक्षक रजपुरा, पूनम राठी को निरीक्षक अपराध थाना चंदौसी से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, अमरीश कुमार को निरीक्षक अपराध थाना हयातनगर से प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम, रेनू देवी को प्रभारी निरीक्षक थाना एचोड़ा कंबोह से प्रभारी निरीक्षक चंदौसी बनाया है। राधेश्याम शर्मा को निरीक्षक अपराध थाना रजपुरा से प्रभारी निरीक्षक कुढ़ फतेहगढ़ और वीरेंद्र कुमार को नखासा से वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

उप निरीक्षकों के तबादले

उप निरीक्षकों में चमन सिंह को चौकी प्रभारी चौधरी सराय से थानाध्यक्ष हयातनगर, मोहित कुमार काजला को थानाध्यक्ष बनियाठेर से थानाध्यक्ष हजरत नगर गढ़ी, रुकुमपाल सिंह को चौकी प्रभारी सिरसी से थाना एचोड़ा कंबोह का थाना प्रभारी बनाया है। इसके अलावा रजपुरा से अमरपाल सिंह, जुनावई से अनिल कुमार सिंह, हयातनगर से संत कुमार, कुढ़ फतेहगढ़ से उप निरीक्षक संदीप बालियान और चंदौसी से प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह समेत पांचों से थाने कमान छीन कर लाइन हाजिर किया गया है।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News : SP संभल की बड़ी कारवाई…पांच थाना प्रभारी भेजे गए लाइन, 15 के कार्यक्षेत्र बदले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.