यह भी पढ़ें
BJP विधायक का वीडियो वायरल, बोले- आम आदमी के लिए खतरा बन गई है किसान यूनियन
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) आए दिन ही अपने विवादित बयानों को लेकर के चर्चा का विषय बने रहते हैं। उन्होंने कोरोना को लेकर भी ऐसे ही बयान दिए थे। कोरोना को उन्होंने कोई बीमारी नहीं बताया था बल्कि ये अल्लाग द्वारा लोगों को दी जा रही सजा थी। यह भी पढ़ें: यूपी विधानमंडल मानसून सत्र के पहले दिन सपा-कांग्रेस का जमकर हंगामा बीजेपी पर हमला सांसद शफीकुर्रहमान ने कोरोना फैलने की वजह शरीयत में की गई छेड़छाड़ को बताया था इसके साथ ही इसमें लड़कियों को पकड़वाकर बलात्कार करवाने, मॉब लिंचिंग और तमाम जुल्म ज्यादतियां करने की बात भी कही। इसके साथ ही उन्होंने योगी की नई जनसंख्या नीति पर भी सवाल उठाए थे। उनके अनुसार पैदाइशी अल्लाह कानून है इससे टकराना नहीं चाहिए। सांसद ने कहा कि जो जनसंख्या कानून लाने की बात हो रही है उससे आवाम का हित नहीं होगा।