सख्त एक्शन लेने की कही बात
घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने कहा- “माननीय न्यायालय आदेश का पालन करना ये सरकार की जिम्मेदारी है, पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है और उसे कराया जाएगा। जो न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बाधा डालेंगे उनके खिलाफ कानून अपना काम करेगा। याचिकाकर्ता वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया, ‘ आज सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 10 बजे तक सर्वे हुआ। इस सर्वे के दौरान सारे फीचर की स्टडी की कई। सारे परिसर में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई और अब ये सर्वे पूर्ण हो चुका है। अब एडवोकेट महोदय अपनी रिपोर्ट कोर्ट के सामने 29 नवंबर या उससे पहले पेश करेंगे। अगर वह पेश नहीं कर पाएंगे तो माननीय न्यायालय से टाइम लेंगे।’ यह भी पढ़ें