डिविजनल कमिश्नर ने क्या कहा ?
संभल हिंसा क्षेत्र का निरीक्षण करने वाली 3 सदस्यीय न्यायिक जांच समिति पर मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जांच समिति के 2 सदस्यों ने घटनास्थल का दौरा किया। उनका मुख्य लक्ष्य उस क्षेत्र का निरीक्षण करना था जहां हिंसा हुई थी। उन्होंने कुछ मुलाकात भी की। जो लोग उनसे मिलना चाहते थे उनसे भी बात की। घटना से जुड़े सवालों के जवाब हमलोगों ने दिए।कमिटी के सदस्य ने क्या कहा ?
संभल हिंसा की जांच कर रही न्यायिक जांच कमेटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एके जैन ने कहा कि जांच जारी रहेगी, दो महीने तक चलेगी। जांच के बाद कमिटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इसमें सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। यह भी पढ़ें