सर्वे से पहले तैनात थी पुलिस ?
रविवार को होने वाले सर्वे में को सुरक्षित कराने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। संभल की शाही जामा मस्जिद में भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच मस्जिद का सर्वे करने के लिए एक सर्वे टीम पहुंची। जामा मस्जिद जाने वाले रास्तों को पुलिस ने बैरिकेडिंग करके घेर दिया था।सर्वे के दौरान हुई पत्थरबाजी
अहले सुबह जब पुलिस की टीम डीएम और एसपी के साथ मौके पर पहुंची। सुबह-सुबह पुलिस की भीड़ देखने के बाद आसपास के विशेष समुदाय के लोग बाधक गए। उनका कहना था कि छुट्टी के दिन आखिर इतने सुबह-सुबह सर्वे क्यों हो रहा है ? कुछ ही देर में करीब एक हजार से ज्यादा लोग जामा मस्जिद के बाहर पहुंच गए। भीड़ मस्जिद के अंदर जाने पर अड़ गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए।पुलिस ने की पत्थरबाजी रोकने की अपील
संभल में पुलिस ने स्थानीय लोगों से पथराव रोकने की अपील की। पुलिस ने चिल्लाते हुए कहा, “शांत हो जाओ, पत्थरबाजी ना करो,क्यों बवाल कर रहे हो ? हम तुम्हे समझा रहे हैं, ये बिलकुल गलत बात है।”DGP ने क्या कहा ?
यूपी पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस पथराव करने वालों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। यह भी पढ़ें