मुरादाबाद डिविजनल कमिश्नर ने क्या कहा ?
मुरादाबाद डिविजनल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जांच समिति अपना काम करेगी, वे तय करेंगे कि क्या करना है। हमें बस उनकी सहायता करने की जरूरत है, वे जहां भी जाएं और सबूत इकट्ठा करें। सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, जिस स्थान पर वे जाएंगे वहां सुरक्षा बल तैनात हैं। इसके बाद वे आगे की प्रक्रिया तय करेंगे।शनिवार रात मुरादाबाद पहुंची टीम
‘संभल हिंसा की जांच के लिए बने जुडिशियल कमीशन में शामिल हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस डीके अरोड़ा और उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन शनिवार की रात मुरादाबाद पहुंचे। कमीशन के तीसरे सदस्य सेवानिवृत प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद रविवार की सुबह मुरादाबाद पहुंचे। यह भी पढ़ें