scriptसंभल में कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर किया गया रूट डायवर्जन, 100 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात | Route diversion done for Kartik Purnima fair in Sambhal | Patrika News
सम्भल

संभल में कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर किया गया रूट डायवर्जन, 100 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Kartik Purnima Mela: संभल जिले में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के चलते गुरुवार से रूट डायवर्जन कर दिया गया है। 23 नवंबर से 28 नवंबर तक कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते रूट डायवर्जन लागु किया गया है।

सम्भलNov 23, 2023 / 12:19 pm

Mohd Danish

Kartik Purnima Mela in Sambhal
Kartik Purnima Mela in Sambhal: संभल में 23 नवंबर से 28 नवंबर तक कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। जिले में 9 स्थान से डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं। वहीं एसपी ने कहा कि गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई थाने के अलावा पुलिस चौकियों की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
आज से रूट डायवर्जन लागु
जिले में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के चलते गुरुवार से रूट डायवर्जन कर दिया गया है। रोडवेज बस, प्राइवेट बस, ट्रक व अन्य माल वाहक वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। जिले में नौ स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है। यातायात पुलिस प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। अन्य वाहन जिसमें रोडवेज बस, प्राइवेट बस, ट्रक व अन्य मालवाहक वाहन रूट प्लान के अनुसार ही संचालित होगा। सभी रूट डायवर्जन प्वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी।
मुरादाबाद से संभल होकर दिल्ली जाने के लिए रूट डायवर्जन
मुरादाबाद से संभल होकर दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन चौधरी सराय से हसनपुर मार्ग पर बंद रहेगा। इस लिए रूट डायवर्जन के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। इस दौरान मुरादाबाद से संभल होकर दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस, प्राइवेट बस, ट्रक व अन्य माल वाहक वाहन चौधरी सराय से वाया खिरनी तिराहा से गवां, केसरपुर तिराहा से रजपुरा, नूरपुर तिराहे से इंद्रा चौक बबराला, गुन्नौर में नेहरू चौक होते हुए नरौरा पुल रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें

धुंध और कोहरे ने बढ़ा दी है ठंड, जानें अपने शहर का AQI

बदायूं से बहजोई होकर दिल्ली-आगरा जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन
जिला बदायूं की ओर से आने वाली रोडवेज बसें, प्राइवेट बस, ट्रक व अन्य माल वाहक वाहन बहजोई में इस्लामनगर चौराहे से धनारी, बबराला, नरौरा होकर जाएंगे। भारी वाहन जिंजौडा टांडा से टी-प्वाइंट चौकी की ओर नहीं जाएंगे और केसरपुर तिराहे से टी-प्वाइंट चौकी अनूपशहर की ओर भी नहीं जाएंगे।
मुरादाबाद से चंदौसी होकर आगरा जाने के लिए रूट डायवर्जन
मुरादाबाद से चंदौसी होकर अलीगढ़, आगरा जाने वाली रोडवेज बस, प्राइवेट बस, ट्रक व अन्य माल वाहक वाहन बहजोई, धनारी, इंद्रा चौक होकर बबराला पहुंचेंगे। इसे बाद नरौरा पुल होकर आगे जाएंगे।

Hindi News/ Sambhal / संभल में कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर किया गया रूट डायवर्जन, 100 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो