Sambhal Accident: उत्तर प्रदेश के संभल में रोडवेज और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे में दोनों बसों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
Roadways and private bus collide in Sambhal: रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली रोड पर कुरकावली के पास रोडवेज और प्राइवेट बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बसों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही असमोली के सीओ कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल भेजा गया। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
संभल के सीएमओ डॉ. तरुण पाठक और एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और इलाज व्यवस्था का जायजा लिया।
चिकित्सकों के मुताबिक, कुछ यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है। तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मुरादाबाद के अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि हादसा संभल-हसनपुर रोड पर सिंहपुर के पास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं स्थानीय प्रशासन घायलों के समुचित इलाज के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।