Pramod Krishnam ने क्या कहा ?
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा की राहुल गांधी इतने बड़े नेता हैं कि उन्होंने इतना बड़ा काम किया। भारत की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली 150 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को खत्म करने में उन्हें मात्र 15 साल लगे। जो काम अंग्रेज नहीं कर सके वो राहुल गांधी ने कर दिखाया। मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी जैसे कांग्रेस का अंतिम संस्कार कर दिए वैसे ही इंडिया गठबंधन का भी पिंडदान कर देंगे।
बांग्लादेश मुद्दे पर क्या कहा ?
बांग्लादेश मुद्दे पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार सिर्फ सनातन पर हमला नहीं है बल्कि पूरी मानव जाति पर हमला है। ये पूरी मानवता पर हमला है। मैं अपील करना चाहूंगा दुनिया भर के बुद्धिजीवियों को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी होगी। बांग्लादेश अब आईएसआईएस के रास्ते पर चल रहा है।
बांग्लादेश पर हो सर्जिकल स्ट्राइक
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मुझे लगता है कि बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने चलना शुरू कर दिया है। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि बांग्लादेश को कड़ा संदेश दिया जाए। अगर बांग्लादेश अपना रवैया नहीं सुधारता है तो जिस तरह से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें ठीक किया गया उसी तरह बांग्लादेश को भी ठीक किया जाये। बांग्लादेश पर भी सर्जिकल स्ट्राइक हो ताकि वहां होने वाली हत्याएं, हिंसा और अत्याचार रुके।